जमशेदपुर: सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के खिलाफ शनिवार 15 मई को अपशब्द कहने वाले आदित्यपुर 111 सेव लाइफ नर्सिंग होम के संचालक डॉ ओपी आनंद ने सोमवार को माफी मांग ली है।
उन्होंने वीडियो जारी कर अमर्यादित टिप्पणी व भाषा को लेकर खेद जताया है।
क्या कहा डॉ ओपी आनंद ने
कहा- प्रभारी सिविल सर्जन डॉ बरियल मार्डी बार-बार जांच के लिए कार्यालय बुला रहे थे, जबकि मैं कोरोना मरीज के इलाज में जुटा था। जांच टीम ने छोटे-छोटे कागजात के नाम पर परेशान किया।
इससे झल्लाकर उन्होंने ऐसी टिप्पणी की। उनकी भावना किसी को चोट पहुंचाने या नीचा दिखाना नहीं थी।
फिर भी किसी को उनकी भाषा से ठेस पहुंची है तो इसके लिए शर्मिंदा हूं और माफी मांगता हूं।
वहीं, 111 सेव लाइफ नर्सिंग होम में इलाज के लिए अधिक राशि लिए जाने की शिकायत पर मंत्री के मौखिक आदेश पर प्रभारी सिविल सर्जन डॉ बरियल मार्डी 15 मई को अस्पताल में जांच करने पहुंचे थे।
पुलिस ने जारी किया नोटिस, दो दिन में मांगा जवाब
मामले में 16 मई को रात 10.30 बजे प्रभारी सिविल सर्जन डॉ बरियल मार्डी की ओर से डॉ ओपी आनंद के खिलाफ आरआईटी थाना में लिखित शिकायत दी गई।
देर रात प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने डॉ ओपी आनंद को नोटिस जारी कर 48 घंटे में जवाब मांगा है।
जवाब नहीं देने पर उनके खिलाफ पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी। पुलिस ने नोटिस का तामिला करा लिया है।
पुलिस ने जारी नोटिस में आईपीसी 353,188, 341, 323 समेत अन्य धाराएं लगाई हैं।
अस्पताल प्रबंधक पर सरकारी कार्य में बाधा डालने, जांच दल के साथ धक्का-मुक्की करने, गाली-गलौज कर अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया गया है।