गढ़वा: गढ़वा (Garhwa) में विगत 6 दिनों से लगातार तेंदुए (Leopard)के हमले के मामले सामने आ रहे हैं। और अब जाकर पुलिस प्रशासन (Police Administration) इस मामले को लेकर सक्रिय हुई है।
गढ़वा वन प्रमंडल पदाधिकारी (Garhwa Forest Divisional Officer), गढ़वा दक्षिणी वन प्रमंंडल शशि कुमार ने लोगोंं से कुछ सावधानी बरतने की अपील (Appeal) की है साथ ही हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।
उन्होंने बताया कि गढ़वा जिले के भंडरिया एवं रंका प्रखंंड (Block) में विगत 6 दिनों में तेंदुआ के हमले से दो बच्चों एवं एक मवेशी की मौत हो गई है।
19 दिसंबर सोमवार की शाम करीब 5ः30 बजे रंका प्रखंड के सेवाडीह गांव (Sewadih Village) में एक 6 वर्ष की बच्ची का मौत तेंदुए के हमले में हो गई है।
उन्होंने कहा कि वन विभाग तेंदुए को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। ऐसी परिस्थिति में तेंदुआ से जान-माल की सुरक्षा के लिए कुछ सावधानी बरतें।
इन सावधानियों को बरतने की अपील
(1) बच्चे और महिलाएं तेंदुए के हमले (Leopard Attack) का ज्यादा शिकार होते हैं। अतः महिलाएंं घर से बाहर समूह में निकलें और बच्चों को अकेले न छोड़ें।
(2) सुबह या शाम के समय तेंदुआ (Leopard) के लिए चरम गतिविधि का समय होता है। अतः सुबह या शाम के समय किसी भी प्रयोजन के लिए घर से बाहर कम-से-कम चार-पांच व्यस्क व्यक्तियों के समूह में निकलें।
(3) वन क्षेत्रों में किसी जंगली जानवर (Wild Animals) को देखने पर उसका पीछा न करें या उसके पास जाने की कोशिश न करें।
(4) मवेशियों को जंगल या फसल के खेतों के पास चारागाह में ले जाने समय कम-से-कम चार-पांच व्यस्क व्यक्तियों के समूह में जाएं।
(5) मवेशियों (Cattle) के गले में ध्वनि उत्पन्न करने वाले उपकरण का प्रयोग करें।
(6) वन क्षेत्रों या झाड़ीनुमा क्षेत्रों में शाम या सुबह के समय शौच के लिए बाहर नहीं निकलें।
(7) अपने घरों के आस-पास रसोई का कचरा जमा न करें, क्योंकि यह आवारा कुत्तों (Stray Dogs) को उस स्थान पर आमंत्रित करता है, जो बदले में तेंदुए की आवाजाही की संभावना बनाता है।
(8) घरों के पास की झाड़ी (Bush) को साफ रखें एवं घर के बाहर एवं गलियों में प्रकाश की व्यवस्था रखें।
(9) नशे की हालत में अकेले घर से बाहर नहीं निकलें।
(10) कोई भी आपदा की परिस्थिति में या गढ़वा जिला (Garhwa District) के उक्त प्रखंडों एवं तटवर्ती क्षेत्रों में तेंदुए की भ्रमण की सूचना प्राप्त होने पर दूरभाष संख्या- 9430778325, 6205861551, 8987790238, 8987790237, 9142354364, 8409817024 पर संपर्क करें।