रांची: क्वालिटी एजुकेशन (Quality Education) के विकास के लिए हेमंत सरकार (Hemant Sarkar) ने एक्सीलेंट (Excellent) यानी उत्कृष्ट विद्यालयों की शुरुआत की है। राज्य में ऐसे 80 विद्यालय हैं।
इनमें एडमिशन प्रोसेस (Admission Process) को शुरू कर दिया गया है। स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने इस संबंध में जिलों को गाइडलाइन (Guideline) जारी किया है।
इसमें यह स्पष्ट किया गया है कि जिन स्कूलों में जिन कक्षाओं का संचालन पहली बार शुरू किया गया है उनमें नामांकन जिला स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से कंप्लीट किया जाएगा परीक्षा के आधार पर मेरिट लिस्ट (Merit List) से नामांकन होगा।
बताया जा रहा है कि विद्यालयों में नामांकन को लेकर हेल्प डेस्क बनाने के लिए कहा गया है, जहां अभिभावक नामांकन से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
इसके अलावा संबंधित जिला के DEO कार्यालय में भी हेल्प डेस्क (Help Desk) बनेगा।
कितने स्कूलों में किस कक्षा से किस कक्षा तक होगी पढ़ाई
80 उत्कृष्ट विद्यालयों में 48 में कक्षा छह से 12वीं तक पढ़ाई होनी है। 27 में नौवीं से 12वीं तक पढ़ाई होगी।
4 में कक्षा एक से 12वीं तक और एक विद्यालय में कक्षा एक से आठवीं तक की पढ़ाई होनी है।
ऐसे 80 विद्यालयों में 24 कस्तूरबा विद्यालय एवं 7 मॉडल विद्यालय भी शामिल किए गए हैं।
मॉडल स्कूलों में कक्षा छह में नामांकन के लिए जैक प्रवेश परीक्षा लेगा़।
जिलों से विद्यालयों में नामांकन के लिए उपलब्ध सीट के आधार पर झारखंड शिक्षा परियोजना विज्ञापन जारी करेगा।
80 में 26 विद्यालयों को CBSE से मान्यता मिल गई है। अन्य को भी मान्यता दिलाई जाएगी।