टेक्नोलॉजी

भारत के बाजार में इस हफ्ते दस्‍तक देने वाले हैं ये Smartphones, जानें फीचर्स और कीमत

Affordable Smartphones : अगले 5 दिनों में iPhone SE से लेकर Samsung, Redmi और Realme के Smartphones भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली हैं।

Affordable Smartphones : इस हफ्ते कई कंपनी के Smartphones भारतीय बाजार में दस्तक देने को तैयार है। अगर आप Smartphones खरीदना चाहते है तोये week आपके लिए खास होने वाला है।

अगले 5 दिनों में iPhone SE से लेकर Samsung, Redmi और Realme के Smartphones भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली हैं।

तो आइये जानते है इन Smartphones के बारे डिटेल से…

Apple ‘affordable’ iPhone SE 2022 iPads और लो-कॉस्‍ट Macbook को भारतीय बाजार में पेश करने वाला है। इसके साथ ही सैमसंग अपने फोन को रिशेडुयल कर चुका है। वहीं पहले से ही Redmi और Realme के फोन लॉन्‍च होने वाले हैं। आइए जानते हैं इन फोन्‍स की पूरी डिटेल्‍स।

Realme C35

Affordable Smartphones: Smartphones to hit the Indian market this week, know the features and price

Realme C35 भारत में भी लॉन्च हो चूका है। Realme C35 में 6.6-इंच FHD+ नॉच डिस्प्ले (LCD) दिया गया है। इस फोन में UNISOC T616 चिपसेट, LPDDR4x RAM, UFS 2.2 स्टोरेज, 50MP (वाइड) + 2MP+2MP ट्रिपल कैमरा सेटअप कैमरा दिया गया है। जबकि सेल्‍फी के लिए 8MP सेल्फी कैमरा है।

वहीं 5,000mAh बैटरी के साथ 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है। यह फोन कई वेरिएंट में पेश किया जा सकता है, जो Android 11 (realme UI 2.0) पर संचालित होगा।

Samsung F23 5G

Affordable Smartphones: Smartphones to hit the Indian market this week, know the features and price

8 मार्च यानि आज यह Smartphones भारत में लॉन्‍च हुआ है। Flipkart पर Smartphones की घोषणा लाइव स्ट्रीम के द्वारा की गयी, जिसे Samsung के आधिकारिक YouTube चैनल पर दोपहर 12 बजे से देखा जा सकता है।

लीक हुए जानकारियों के अनुसार, यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ 120Hz FHD + डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G SoC, एक ट्रिपल-कैमरा सिस्टम देता है। जबकि 50MP प्राइमरी सेंसर और 123 ° अल्ट्रा-वाइड लेंस, 5,000mAh की बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग भी यूजर्स को मिलेंगे।

iPhone SE

Affordable Smartphones: Smartphones to hit the Indian market this week, know the features and price

Apple का पहला इवेंट पेश करने वाला है। लाइव स्ट्रीम को 8 मार्च यानि आज भारतीय समय अनुसार 10:30 बजे शुरू किया जा चूका है। उम्‍मीद की जा रही है कि इस दौरान एप्‍पल के कई डिवाइस लॉन्‍च होंगे।

लॉन्‍च होने वाला iPhone SE 2022, iPhone SE 2020 का उत्तराधिकारी है। हैंडसेट कथित तौर पर अपने पूर्ववर्ती के डिजाइन को बनाए रखेगा और 5G कनेक्टिविटी के साथ पेश करेगा। इसकी कीमत 300 डॉलर (22 से 23 हजार के बीच) हो सकती है।

Redmi Note 11 Pro

Affordable Smartphones: Smartphones to hit the Indian market this week, know the features and price

चीनी Smartphones निर्माता कंपनी Xiaomi बाजारों में Redmi Note 11 Pro सीरीज लाने की घोषणा कर चुकी है। हैंडसेट 9 मार्च को भारत में पेश किया जाएगा। इसका लाइव स्‍ट्रीम में पेश किया जाएगा, इसे आधिकारिक YouTube चैनल पर दोपहर 12 बजे से देख सकते हैं। इसके दो मॉडल भारत में आएंगे, जिसमें Redmi Note 11 Pro और Redmi Note 11 Pro + शामिल है। टीज़र और पहले की रिपोर्टों के अनुसार, पूर्व 4 जी कनेक्टिविटी के साथ अंतरराष्ट्रीय रेडमी नोट 11 प्रो जैसा ही होगा। जबकि दूसरा एक रीब्रांडेड अंतर्राष्ट्रीय Redmi Note 11 Pro 5G होगा।

Realme 9 5G SE

Affordable Smartphones: Smartphones to hit the Indian market this week, know the features and price

चीनी टेक ब्रांड ने 10 मार्च को भारत के लिए एक और लॉन्च इवेंट करने वाली है। इसे दोपहर 12:30 से कंपनी के यूट्यूब पर देखा जा सकता है। इस कंपनी के यह फोन्‍स रियलमी 9 5जी और रियलमी 9 5जी एसई होंगे। ये दोनों रियलमी 9 सीरीज के क्रमश: तीसरे और चौथे फोन होंगे। रियलमी 9 5जी लगभग रियलमी 8 5जी जैसा ही होगा। दूसरी ओर, Realme 9 5G SE के रीबैज किए गए Realme Q3s होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें : International Women’s Day 2022 : देशभर की महिलाओं को राष्ट्रपति कोविंद, पीएम मोदी और अन्य नेताओं ने दी बधाई

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker