आखिर क्यों 25 साल की इस खूबसूरत मॉडल को पसंद बुजुर्गो के साथ शारीरिक संबंध बनाना?

वह इस मामले में अपनी सोच भी जाहिर कर चुकी है। वह बताती है कि आखिर उसे रोमांस के लिए बूढ़े लोग क्यों पसंद हैं? वह बूढ़ों के साथ शारीरिक संबंध क्यों बनाना चाहती है

News Update
3 Min Read

Jamie Luna Model : आज कल के नौजवानों (Young People) के पसंद के बारे में कुछ भी कह पाना बड़ा ही मुश्किल है। इनकी पसंद (Like) कब बदल जाए यह कहा नहीं जा सकता।

पहले दो लोगों के बीच शादी (Marriage) के लिए उम्र काफी मायने रखती थी। लेकिन आज कल के Generation की युवतियां लड़के की उम्र कम देखती हैं और उसकी Quality को ज्यादा पसंद करती हैं।

अगर लड़की को 10 साल ज्यादा उम्र का लड़का भी मिल जाए और अगर उसमें Quality है तो वह उससे Marriage करने को राजी हो जाती है।आखिर क्यों 25 साल की इस खूबसूरत मॉडल को पसंद बुजुर्गो के साथ शारीरिक संबंध बनाना? After all, why this beautiful 25-year-old model likes to have physical relations with elders?

जवान लड़कों को पसंद नहीं करती है यह मॉडल

25 साल की खूबसूरत लड़की और मॉडल (Beautiful Girl and Model) जैमी लूना (Jamie Luna) अपने उम्र के जवान लड़कों (Young Boys) को पसंद नहीं करती है।

यह लड़की बूढ़े या 50 साल से ऊपर के शख्स के साथ शारीरिक संबंध (Physical Relationship) बनाना पसंद करती है।

- Advertisement -
sikkim-ad

यह कई ओल्ड एजशख्स (Old Age Person) के साथ डेट और रोमांस (Date and Romance) भी कर चुकी है।

वह इस मामले में अपनी सोच भी जाहिर कर चुकी है। वह बताती है कि आखिर उसे रोमांस के लिए बूढ़े लोग क्यों पसंद हैं? वह बूढ़ों के साथ शारीरिक संबंध क्यों बनाना चाहती है।

आखिर क्यों 25 साल की इस खूबसूरत मॉडल को पसंद बुजुर्गो के साथ शारीरिक संबंध बनाना? After all, why this beautiful 25-year-old model likes to have physical relations with elders?

रोमांस में बेहतर होते हैं उम्र दराज पुरुष

मॉडल जैमी लूना (Jamie Luna) यह स्वीकार करने में नहीं शर्माती है कि उसे क्या पसंद है? 25 साल की जेमी लूना ने बताया कि वह उम्रदराज पुरुषों के साथ डेटिंग (Dating) करना इसलिए पसंद करती हैं क्योंकि वह रोमांस में बेहतर होते हैं।

जैमी लूना (Jamie Luna) का कहना है कि उम्रदराज लोग भावनाओं (Feelings) को समझते हैं और अच्छी फीलिंग देते हैं।

जेमी का कहना है कि मैंने जवान मर्द (Young Man) को भी आजमाया लेकिन वह रोमांस में फेल हो गए।

जवान लड़के बोर कर देते हैं। जवान लड़के हमारी फीलिंग (Feeling) को समझते ही नहीं है। 50 साल से ऊपर के बुजुर्ग हर मामले में फिट होते हैं।

जवान लड़कों को मॉडल ने दी सलाह

मॉडल Jamie Luna ने जवान लड़कों को अच्छी स्वच्छता (Good Hygiene) बनाए रखने के लिए भी कहा ताकि महिलाओं को बिस्तर पर बीमार न पड़ने दिया जा सके।

आप दांत से लेकर पूरी बॉडी की अच्छे से सफाई करें। उसने आगे कहा सुनिश्चित करें कि आप मैनस्केपिंग (ManScaping) कर रहे हैं और अच्छी खुशबू आनी चाहिए। कुछ मील दौड़ने के बाद संबंध बनाने की अपेक्षा न करें।

Share This Article