Oklahoma Murder : अमेरिका (America) के ओक्लाहोमा (Oklahoma) में एक बच्चे समेत दो लोगों को बेरहमी से मारने वाले शख्स को कोर्ट ने आजीवन करावास (Life Imprisonment) की सजा सुनाई।
इस आरोपी शख्स का नाम लॉरेंस पॉल एंडरसन (Lawrence Paul Anderson) है। इसने एक महिला को मारने के बाद उसके साथ कुछ ऐसा किया था जिसे सुनकर आप हैरानी में पड़ जाएंगे।
दरअसल इस शख्स ने अपनी पड़ोस में रहने वाली एक महिला को काटकर उसका दिल निकाल लिया। और फिर इसके बाद उसे आलू के साथ पकाकर घरवालों को खिलाया और फिर उन्हें भी मार डाला। बताते चलें मामला 2 साल पुराना है।
पहले खिलाया दिल और फिर ले ली जान
यह पूरा मामला 2021 का है। यहां अमेरिका के Oklahoma में Lawrence Paul Anderson नाम के शख्स ने अपने पड़ोस में रहने वाली एंड्रिया लिन ब्लैंकेनशिप (Andrea Lynn Blankenship) नाम की महिला की हत्या कर दी थी।
और हत्या के बाद उसका दिल काटकर उसे आलू के साथ पकाया और फिर अपने घरवालों को भी खिलाया। इसके बाद हत्यारे ने अपने अंकल लियोन पे और उनकी चार साल की पोती कैओस येट्स की भी हत्या कर दी।
उसने अपनी आंटी डेलसी (Aunt Delsey) पे पर भी चाकू से हमला किया, लेकिन वह बच गईं। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने हत्यारे को तब पकड़ा जब तकिए पर उल्टी कर रहा था। बाद में उसने अधिकारियों को ब्लैंकेनशिप (Blankenship) के बारे में बताया।
राक्षसों को बाहर निकालना चाहता था शख्स
एंडरसन ने Blankenship की हत्या करने के बाद उसका दिल काटकर निकाल लिया, ताकि उसे आलू के साथ पकाकर अपने परिवार को खिलाकर राक्षसों को बाहर निकाल सके। ओक्लाहोमा स्टेट ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (Oklahoma State Bureau of Investigation) ने इस मामले में आरोपी के लिए फांसी की सजा की मांग की थी।
हालांकि, कोर्ट ने उसे आजीवन करावास की सजा सुनाई है। Anderson को हत्या, मारपीट और अंग भंग करने का दोषी ठहराए जाने के बाद लगातार पांच आजीवन कारावास की सजा दी गई है।
पहले भी मिली थी 20 साल की सजा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Anderson को पहले भी एक मामले में 20 साल की सजा मिल चुकी थी, लेकिन उसकी 16 की सजा माफ कर दी गई और जनवरी 2021 में ही उसे रिहा कर दिया गया थाा। Anderson को 2017 में 20 साल की सजा हुई थी, लेकिन उसे ओक्लाहोमा के गवर्नर केविन स्टिट (Governor Kevin Stitt) ने माफी दे दी थी।
जेल से निकलने के बाद एंडरसन अपने चाचा लियॉन पाई के साथ रह रहा था। Anderson को अपने चाचा के घर से ही गिरफ्तार कर लिया गया। अपनी गिरफ्तारी से पहले वह अपने चाचा लियॉन की जान ले चुका था, जबकि अपनी चाची डेल्सी और उनकी पोती केयस येट्स घायल पड़ी थी। बाद में केयस की भी मौत हो गई थी।