जमशेदपुर : मंगलवार की देर शाम मानगो स्थित NH 33 पर ड्यूटी के दौरान ठेकाकर्मी गुलशन बोयपाई की करंट की चपेट में आकर मौत हो गई थी।
बताया जाता है कि मौत के बाद शनिवार को मृतक की मां संजू बोयपाई, भाजपा नेता विकास सिंह और बस्ती के अन्य लोग मानगो डिमना रोड स्थित जियो फाइबर ऑफिस पहुंचे।
सबने 10 लाख रुपए के मुआवजे की मांग करते हुए हंगामा किया। ऐसे में कर्मचारी कार्यालय बंद कर भाग गए। श परिजन कार्यालय के बाहर धरना देने लगे।
मृतक की मां ने साफ कहा कि 10 लख रुपए मुआवजा दिया जाए और हर माह जीवन यापन के लिए ₹10000।
न्याय मिलने तक होगा प्रदर्शन
विकास सिंह ने कहा कि जब तक मृतक के परिजन को न्याय नहीं मिल जाता, तब तक धरने पर बैठे रहेंगे। बात नहीं बनी तो डेड बॉडी के साथ भी प्रदर्शन करेंगे।
बता दें कि गुलशन करंट की चपेट में आकर जमीन पर गिरकर घायल हो गया था। उसे इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।