झारखंड

झारखंड : DSE के आदेश के बाद जिले के 2 हजार शिक्षकों में खुशी की लहर, मई का वेतन हुआ जारी

सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से विभागीय समीक्षा की थी

धनबाद: जिला शिक्षा अधीक्षक (DSE) का एक आदेश जारी होते ही धनबाद जिले के करीब दो हजार शिक्षकों में खुशी की लहर है।

उनके लिए अच्छी खबर यह है कि जिला शिक्षा अधीक्षक इंद्रभूषण सिंह (Inder Bhushan Singh) ने जो आदेश जारी किया है उसके बाद इन शिक्षकों को मई महीने का वेतन मिलने का रास्ता साफ हो गया है।

DSE के आदेश के अनुसार जो बायोमीट्र्रिक (Biometric) सक्रिय नहीं हैं, उनकी शुक्रवार को समीक्षा करने के बाद अन्य निर्देश जारी किए जाएंगे।

आदेश के अनुसार आयोमीट्रिक हाजिरी नहीं होने के चलते जिले के प्राथमिक शिक्षकों का वेतन भुगतान अब तक नहीं हो पाया था। लेकिन अब दो शिक्षकों ने राहत की सांस ली है।

शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति विभिन्न कार्यों के लिए की गई

डीएसई ने कहा कि शिक्षा सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से विभागीय समीक्षा की थी।

समीक्षा में जिले के प्राथमिक शिक्षकों की बायोमीट्रिक (Biometric) उपस्थिति एवं ई विद्यावाहिनी पोर्टल पर उपस्थिति को असंतोषजनक पाया गया। इस कारण सचिव ने नाराजगी जताई।

यह निर्देश दिया गया कि सभी शिक्षक अपनी अनुपस्थिति विवरणी के साथ बायोमीट्रिक हाजिरी व ई विद्यावाहिनी पोर्टल पर छात्रों की उपस्थिति विवरणी देंगे।

उसके बाद वेतन की निकासी की जाए। प्राथमिक शिक्षकों के विभिन्न संगठनों ने यह जानकारी दी है कि मई में पंचायत चुनाव में शिक्षकों (Teachers) की प्रतिनियुक्ति विभिन्न कार्यों के लिए की गई। गर्मी छुट्टी भी है। इस कारण बिना बायोमीट्रिक उपस्थिति के वेतन भुगतान कराया जाए।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker