भारत

‘मुसलमान सबसे ज्यादा कंडोम इस्तेमाल करते हैं’ वाले बयान के बाद ओवैसी ने फिर बोला BJP पर ‘हमला’

नई दिल्ली: RSS मोहन भागवत के विजयदशमी पर (Vijaydasmi) दिए भाषण के जवाब में ‘मुस्लिम सबसे ज्यादा कंडोम (Condoms) इस्तेमाल करते हैं’ वाला बयान देने वाले हैदराबाद के सांसद (Hyderabad MP) असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने एक बार फिर BJP पर हमला बोला है।

उन्होंने कहा कि अगले साल तेलंगाना में नई सरकार बनने जा रही है और BJP इस बार भी तीसरे नंबर की पार्टी में ही सिमटकर रह जाएगी।

53 वर्षीय नेता असदुद्दीन ओवैसी ने समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा, “BJP के पास हिंदुओं और मुसलमानों के बीच तनाव पैदा करने के अलावा दिखाने के लिए कुछ भी नहीं है।”

मुझे पूरा विश्वास है कि तेलंगाना में BJP तीसरे नंबर पर ही बनी रहेगी। उनके पास नाम बदलने के अलावा कोई नीति नहीं है।”

दरअसल, BJP दक्षिणी राज्य तेलंगाना में अपने आधार का विस्तार करने के लिए लगातार प्रयासरत है।

एक तरफ तेलंगाना के CM और भारत राष्ट्र समिति के अध्यक्ष KCR एक बार फिर सीएम बनने के सपने देख रहे हैं। दूसरी ओर भाजपा ज्यादा से ज्यादा सीट हासिल कर ओवैसी और केसीआर को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगी।

मोहन भागवत विजयदशमी पर भारत की जनसंख्या का कर रहे थे जिक्र

KCR की पार्टी का नाम पहले तेलंगाना राष्ट्र समिती यानी TRS था जिसका राष्ट्रीयकरण करके वो अब BRS कर चुके हैं।

जहां KCR और BJP के बीच अक्सर गतिरोध रहा है, वहीं ओवैसी ने भी BJP के वैचारिक सहयोगी RSS पर टिप्पणी करके नया विवाद खड़ा कर दिया है।

बता दें कि मोहन भागवत विजयदशमी पर (Vijaydasmi) भारत की जनसंख्या का जिक्र कर रहे थे।

कहा था कि जनसंख्या असंतुलन के मुद्दे को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए।

जवाब में ओवैसी ने कहा था कि “कृपया तनाव न लें, मुस्लिम आबादी घट रही है। क्या आप जानते हैं कि कौन इसे सबसे ज्यादा बनाए रखे हुए है? मुसलमान। सबसे ज्यादा कंडोम का (Condoms) इस्तेमाल कौन कर रहा है? हम कर रहे हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker