रांची: अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) के तहत देश भर में अग्निवीरों (Fire fighters) की बहाली हो रही है। इसी क्रम में बुधवार को मोरहाबादी में आयोजित रैली में खूंटी, कोडरमा, पाकुड़ और लातेहार के 4500 अभ्यर्थी शामिल हुए।
इनमें 475 अभ्यर्थी दौड़ और फिजिकल टेस्ट (Physical test) में सफल हुए। बहाली निदेशक कर्नल राकेश कुमार ने बताया कि इन उक्त चारों जिला के 5300 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था।
4500 अभ्यर्थी दौड़ में शामिल हुए। गुरुवार को सेना भर्ती रैली में शामिल होने के लिए दुमका, गढ़वा तथा जामताड़ा के 5300 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन (Registration) कराया है।
मोरहाबादी स्थित आर्मी ग्राउंड में सेना भर्ती रैली का आयोजन किया गया
आर्मी की वेबसाइट www.joinindianarmy. nic.in को अभ्यर्थी ठीक से पढ़ें, तो उनके हर शंका का समाधान हो जायेगा। उन्होंने बताया कि सामान्य जाति वाले अभ्यर्थियों को जाति प्रमाणपत्र देने की आवश्यकता नहीं है।
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, OBC सहित जिन्हें बहाली में छूट मिलनी है, उन्हें ही संबंधित प्रमाणपत्र जमा करना है।
उन्होंने बताया कि झारखंड के 24 जिला के अभ्यर्थियों के लिए पांच से 22 सितंबर तक रांची के मोरहाबादी स्थित आर्मी ग्राउंड (Army ground) में सेना भर्ती रैली का आयोजन किया गया है।