रांची : कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अंशुल अभिजीत (Dr. Anshul Abhijeet) ने कहा है कि अग्निपथ भर्ती योजना युवाओं के साथ विश्वासघात है।
कांग्रेस पार्टी (Congress Party) की ओर से इस योजना के विरोध में 27 जून को झारखंड के सभी विधानसभा क्षेत्रों में हल्ला बोल कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
इस दौरान केंद्र सरकार (Central government) से इसे वापस लेने की मांग की जाएगी। डॉ. अभिजीत रविवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
कहा-फौज में भर्ती की तैयारी कर रहे युवा हुए निराश
उन्होंने कहा कि आज देश में विभिन्न विभागों में 62 लाख पद रिक्त हैंं। इनको भरने के बजाय यह योजना लाकर लोगों को भ्रमित किया जा रहा है।
आज 12 करोड़ लोगों की नौकरी छीन ली गई है। देश में आठ प्रतिशत से ज्यादा बेरोजगारी (Unemployment) दर हो गई है। 40 प्रतिशत लोग ऐसे हैं जो फिट हैं और काबिल हैं, लेकिन इस योजना से निराश हैं।
फौज के लिए जो 50 हजार युवा तैयारी कर रहे थे, वह आज काफी निराश है। उनका भविष्य अंधकारमय व अनिश्चित हो गया है। वह तनाव में हैं।
अगर यह योजना 15 साल तक चलेगी तो 15 लाख से सेना घटकर छह लाख हो जाएगी। पत्रकार वार्ता (Press Conference) में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद व राकेश सिन्हा सहित कई लोग मौजूद थे।