झारखंड

अग्निवीर योजना : दुमका में सेना में भर्ती के लिए 23 से भरे जाएंगे ऑनलाइन फार्म

दुमका: दुमका के उपविकास आयुक्त कर्ण सारर्थी ने वायुसेना की टीम के साथ बैठक (Karan Sarathi Meeting ) की। बैठक में बताया गया कि अग्निवीर योजना (Agniveer Yojana) से सेना में भर्ती होने के लिए 23 नवंबर तक ऑनलाइन फॉर्म भरने की तिथि निर्धारित है।

उप विकास आयुक्त (Deputy Development Commissioner) ने अपील करते हुए कहा कि जिले के अधिक से अधिक विद्यार्थी इस वर्ष परीक्षा में भाग लें, ताकि युवाओं का वायु सेना में भर्ती होने की संभावना हो पाए।

एयर फोर्स के अधिकारी ने बताया कि इस दौरान पहली बार युवतियों को भी वायु सेना में कैरियर बनाने का अवसर मिलेगा।

4 वर्ष पूरे होने तक में उनका वेतन 40 हजार रुपए कर दिए जाएंगे

इसके लिए शैक्षणिक योग्यता 10plus 2 या समकक्ष किसी भी विषय में होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवार की जन्मतिथि 27 जून 2002 से 27 दिसंबर 2005 के बीच होनी चाहिए।

इच्छुक अभ्यर्थी समय से पहुंचकर अपना रजिस्ट्रेशन (Registration) करा लें। उन्होंने बताया कि जिन भी बच्चों का योजना के तहत चयन होगा।

उन्हें प्रति माह 30000 रुपया वेतन भुगतान किया जाएगा। 4 वर्ष पूरे होने तक में उनका वेतन 40 हजार रुपए कर दिए जाएंगे।

4 वर्ष के पूर्ण होने के पश्चात चयनित युवाओं को आगे भू वायु सेना (Ground Air Force) में काम करने का अवसर मिलेगा या फिर 11 लाख रुपए उनके आगे के भविष्य के लिए दिए जाएंगे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker