भारत

AgustaWestland scam : पूर्व रक्षा सचिव शशिकांत शर्मा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

अभियोजन चलाने के लिए केंद्र सरकार से अनुमति ले ली है

नई दिल्ली: सीबीआई ने 3600 करोड़ रुपये के अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला मामले में दिल्ली की राज एवेन्यू कोर्ट में पूर्व रक्षा सचिव शशिकांत शर्मा और चार अन्य अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है।

सीबीआई ने शशिकांत शर्मा समेत बाकी आरोपित अधिकारियों के खिलाफ अभियोजन चलाने के लिए केंद्र सरकार से अनुमति ले ली है।

कोर्ट ने 23 अक्टूबर 2020 को सीबीआई की ओर से दायर पूरक चार्जशीट पर संज्ञान लिया था। 19 सितंबर 2020 को सीबीआई ने पूरक चार्जशीट दाखिल की थी जिसमें क्रिश्चियन मिशेल, राजीव सक्सेना, अगस्ता वेस्टलैंड इंटरनेशनल के डायरेक्टर जी सापोनारो और वायुसेना के पूर्व प्रमुख एसपी त्यागी के रिश्तेदार संदीप त्यागी को आरोपित बनाया गया है।

इस चार्जशीट में पूर्व सीएजी और पूर्व रक्षा सचिव शशिकांत शर्मा को आरोपित नहीं बनाया गया था, क्योंकि उनके खिलाफ अभियोजन चलाने के लिए उस समय सीबीआई को कोई स्वीकृति नहीं मिली थी।

इस घोटाले में ईडी ने ब्रिटिश नागरिक क्रिश्चियन मिशेल को जनवरी 2019 में गिरफ्तार किया था। मिशेल को दुबई से प्रत्यर्पित कर दिसंबर 2018 में भारत लाया गया था। मिशेल अभी न्यायिक हिरासत में है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker