झारखंड

धनबाद में CISF की फायरिंग के खिलाफ रांची में AICCTU का प्रदर्शन

रांची: धनबाद (Dhanbad) के बाघमारा में CISF की फायरिंग के खिलाफ ऐक्टू रांची ने शुक्रवार को प्रतिवाद मार्च निकालकर अल्बर्ट एक्का चौक (Albert Ekka Chowk) पर प्रदर्शन किया।

ऐक्टू से जुडे मजदूर फायरिंग की उच्च स्तरीय जांच करने, गोलीकांड के दोषी CISF कर्मियों को गिरफ्तार करने, मृतक के परिजनों को 25 लाख मुआवजा भुगतान करने, माफिया राजनेता पुलिस गठजोड़ मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे।

मजदूरों की मौत के दोषियों को सजा होने तक आंदोलन जारी रहेगा

AICCTU के प्रदेश महासचिव शुभेंदु सेन ने कहा कि मजदूरों की मौत के दोषियों को सजा होने तक आंदोलन जारी रहेगा। एक्टू सचिव भूवनेश्वर केवट ने कहा कि विकास के नाम पर जमीन से बेदखल कर कोयला चोर की संज्ञा देना हमे मंजूर नहीं है।

निर्माण मजदुर यूनियन (Construction Workers Union) के नेता भीम साहू ने कहा कि बीसीसीएल (BCCL) और सीआईएसएफ (CISF) केंद्रीय एजेंसियां है। कोयलाचोरी के नाम पर मजदूरों का संहार नहीं सहेंगे।

प्रतिवाद कार्यक्रम में नसीम खान, एनामुल खान, काली मिंज उपेन्दर दास, सदानन्द सिंह , शनिचरवा मुन्डा, राजू महतो,अर्जुन पण्डित, अशोक चौधरी, भीष्म महतो, खालिक अंसारी और मो इम्तियाज सहित अन्य लोग शामिल थे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker