ग्वालियर (मप्र): नाबालिक बच्ची से दुष्कर्म (Rape) करने के मामले में ग्वालियर केन्द्रीय जेल में लाये गये एक एचआईवी संक्रमित आरोपी ने कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
इस मामले में दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है।
यह जानकारी एक अधिकारी ने रविवार को दी है। ग्वालियर केन्द्रीय जेल अधीक्षक विदित सरवैया ने बताया कि शनिवार की दोपहर को केन्द्रीय जेल में बंद 25 वर्षीय कैदी ने उस समय एक तार के जरिए फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली, जब भोजन का समय हो रहा था।
उन्होंने कहा कि इस कैदी को 13 जून को गुना जिले की चाचौड़ा जेल से ग्वालियर (Gwalior) लाकर शिफ्ट किया गया था, जिससे उसका इलाज हो सके।
जेल के दो सिपाहियों को भी निलंबित कर दिया गया
सरवैया ने बताया, ‘‘यह कैदी HIV संक्रमित था और इस पर दुष्कर्म व पोक्सो कानून (Rape and POCSO Act) के आरोप थे।
दोपहर के समय बैरक से बाहर जिस समय इसके साथ के दूसरे कैदी भोजन लेने गए, उसी समय यह स्नानघर के पास गया और एक तार लाकर फंदा बनाया और आत्महत्या कर ली।’’ उन्होंने कहा कि इसकी जांच की जा रही है।
उन्होंने कहा कि इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में जेल के दो सिपाहियों को भी निलंबित (Suspended) कर दिया गया है।