Airtel लेकर आया है सबसे सस्ता Recharge Plan, 2 GB डाटा के साथ OTT Subscription मुफ्त

News Aroma Media
2 Min Read

नई दिल्ली : Airtel अपने यूजर्स के लिए अलग-अलग प्लान लेकर आता है, जो लोगों को काफी पसंद आते हैं। इसमें आपको सस्ते और महंगे हर तरह के Recharge Plan मिल सकते हैं।

Airtel Smart Recharge Plan 99 रुपये से शुरू होता है। बता दें कि अनलिमिटेड प्लान 155 रुपये से शुरु होते हैं। आज हम आपको बताएंगे Airtel का सबसे किफायती Recharge Plan, जो कमाल के फायदों के साथ उपलब्ध है।

Airtel has brought the cheapest recharge plan, OTT subscription free with 2 GB data

Airtel का 359 रुपये वाला प्लान

Airtel 359 रुपये का प्लान लाया है, इसमें यूजर्स को 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इसके साथ आपको अनलिमिटेड कॉल्स और मैसेज मिलते हैं। इसके साथ ही प्लान आपको रोजाना 2GB हाई स्पीड इंटरनेट डेटा देता है। इसका मतलब है कि आफको कुल 56GB डाटा मिलेगा। डेली डाटा खत्म होने के बाद आपका इंटरनेट 64kbps की स्पीड पर चलेगा।

मिलेंगे OTT के सब्सक्रिप्शन

Airtel का यह 359 रुपये का प्लान आपको ओटीटी के कई फायदे भी देगा। यह यूजर्स को अमेजॉन प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन (Prime Video Mobile Edition) का सब्सक्रिप्शन मिलता है जिसकी वैधता 28 दिनों की है। एक्स्ट्रीम मोबाइल पैक (Xstream Mobile Pack) का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। सबसे ज्यादा खास बात यह है कि इस प्लान का रिचार्ज करने के बाद आप ErosNow, HoiChoi, SonyLiv, LionsgatePlay, ManoramaMAX में से किसी भी एक चैनल पर अपना पसंदीदा शो या सीरीज देख सकते हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

Airtel has brought the cheapest recharge plan, OTT subscription free with 2 GB data

Airtel के रिचार्ज

इसके अलावा, Airtel आपको Wynk Music Free सब्सक्रिप्शन भी देता है और आप फ्री हैलो ट्यून भी लगा सकते हैं। इसके लिए आपको किसी तरह का एक्ट्रा चार्ज नहीं देना है। प्लान में FASTag रिचार्ज पर यूजर को 100 रुपये का Cashback Offers भी मिलता है। इन सभी बेनिफिट्स के साथ Airtel का यह प्लान कंपनी के सबसे किफायती प्लान्स में से एक बन जाता है।

यह भी पढ़ें : Digital Health Care : ग्रामीणों को कराई जाएगी ई-क्लिनिक सेवाएं उपलब्ध, भारत में डिजिटल हेल्थकेयर प्रक्रिया आरम्भ

Share This Article