तेलंगाना के मुख्यमंत्री से मिले अखिलेश यादव

News Aroma Media
1 Min Read

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने शनिवार को यहां तेलंगाना के मुख्यमंत्री और तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के प्रमुख के. चंद्रशेखर राव से मुलाकात की। इस दौरान विभिन्न मुद्दों पर दोनों नेताओं ने चर्चा की।

इस मुलाकात के बारे में राव के कार्यालय की ओर से एक बयान जारी कर जानकारी दी गई। बयान में बताया गया कि अखिलेश यादव ने यहां तुगलक रोड स्थित मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर उनसे मुलाकात की।

उल्लेखनीय है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली के दौरे पर हैं। वह सप्ताह भर राष्ट्रीय राजधानी में रहकर विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

Share This Article