अक्षय कुमार की फिल्म ‘OMG-2’ का टीज़र रिलीज़

News Aroma Media
2 Min Read

मुंबई: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की 2012 में रिलीज हुई ‘Oh My God’ दर्शकों को काफी पसंद आई थी।

पहले पार्ट में एक्टर ने श्रीकृष्ण (Sri Krishna) का किरदार निभाया था, अब दूसरे पार्ट ‘OMG-2’ में अक्षय कुमार भगवान शंकर के अवतार में नजर आएंगे। हाल ही में इस फिल्म का दमदार टीजर सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया है।

फिल्म ‘ओह माई गॉड-2’ आस्तिक और नास्तिक के बीच अंतर को दर्शाती है। टीजर में अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी नजर आ रहे हैं।

अक्षय कुमार की फिल्म 'OMG-2' का टीज़र रिलीज़-Teaser release of Akshay Kumar's film 'OMG-2'

परेश रावल ने नास्तिक कांजीलाल मेहता का किरदार निभाया

फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के लंबे बाल, माथे पर भस्म, गले में रुद्राक्ष की माला होगी। अक्षय कुमार ने Instagram पर टीजर शेयर करते हुए कैप्शन दिया, ‘रख विश्वास’।

- Advertisement -
sikkim-ad

‘Oh My God-2’ में सुपरस्टार अक्षय कुमार, अभिनेता पंकज त्रिपाठी और अभिनेत्री यामी गौतम (Akshay Kumar, actor Pankaj Tripathi and actress Yami Gautam) मुख्य भूमिका में हैं।

फिल्म के संवाद लेखन और निर्देशन की जिम्मेदारी अमित राय ने संभाली है। पहले भाग में परेश रावल ने नास्तिक कांजीलाल मेहता का किरदार निभाया था।

अक्षय कुमार की फिल्म 'OMG-2' का टीज़र रिलीज़-Teaser release of Akshay Kumar's film 'OMG-2'

फिल्म 11 अगस्त को ‘Gadar-2’ के साथ रिलीज होने वाली है

हालांकि दूसरे भाग में आस्तिक कांतिशरण मुत्कल की कहानी दिखाई जाएगी। अक्षय भगवान शंकर की भूमिका में नजर आएंगे, जबकि पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) कांतिशरण की भूमिका में नजर आएंगे।

इस बीच फिल्म ‘Oh My God-2’ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के पुराने पार्ट की स्टारकास्ट दूसरे पार्ट में भी नजर आएगी।

इस फिल्म में रामानंद सागर रामायण फेम अरुण गोविल भगवान राम (Arun Govil Lord Ram) का किरदार निभाएंगे। यह फिल्म 11 अगस्त को ‘Gadar-2’ के साथ रिलीज होने वाली है।

TAGGED:
Share This Article