रांची: राजधानी रांची में कोरोना (Corona In Ranchi) के बढ़ते संक्रमण के बीच पांच दिन के बाद शनिवार को 77 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना से मौत हो गयी।
डॉक्टरों के मुताबिक बुजुर्ग को पहले से दमा की शिकायत थी लेकिन मौत (Death) की वजह कोरोना बनी।
बुजुर्ग का अंतिम संस्कार मुक्तिधाम में किया गया। रांची के 77 वर्षीय बुजुर्ग की मौत के बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5322 हो गई है। साथ ही जिले में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1608 हो चुका है।
मेडिका हॉस्पिटल के आईसीयू में किया गया था भर्ती
उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी चार जुलाई को एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत कोरोना की वजह से हुई थी।
रांची के थड़पखना स्थित राधागोविंद स्ट्रीट के रहने वाले बुजुर्ग सेंटिविटा हॉस्पिटल (Sentivita Hospital) में रैपिड एंटीजन टेस्ट (रैट) जांच के दौरान पॉजिटिव पाए गए थे। उन्हें मेडिका हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती किया गया था।