रामगढ़: पिछले दिनों रांची में हुए हिंसा (Violence In Ranchi) के बाद झारखंड पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। शांतिपूर्ण रुप से बकरीद संपन्न कराने को लेकर रामगढ़ पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है।
वहीं अगर किसी भी तरह की हिंसा कभी भी भड़की तो उसे कैसे निपटा जाए इसके लिए पुलिस ने मॉक ड्रिल (Mock Drill) भी किया है।
उपद्रवियों से निपटने के लिए किए गए मॉक ड्रिल के दौरान पुलिस के जवानों के द्वारा लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े और पानी की बौछार की गई।
रामगढ़ पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल कर रामगढ़ SP ने जनता को यह यह बताया है कि पुलिस किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। रामगढ़ एसपी ने कहा कि बकरीद पर हिंसा (Violence on Bakrid) करने वाले उपद्रवियों को नहीं छोड़ा जाएगा।
पुलिस हर परिस्थिति से निपटने के लिए पूर्ण रुप से तैयार
रामगढ़ पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उपद्रवी की भूमिका में पुलिस और उस पर कार्रवाई करने वाली भी पुलिसकर्मी ही थे।
पत्थरबाजी से लेकर उन पर आंसू गैस के गोले, पानी की बौछार से लेकर गिरफ्तारी (Arrest) तक की कार्रवाई ने यह बताया है कि पुलिस हर परिस्थिति से निपटने के लिए पूर्ण रुप से तैयार है।