नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनाव की तैयारियों के लिए दिल्ली सरकार के सभी स्कूल (School) शनिवार को बंद रहेंगे। दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय (DEO) ने शुक्रवार को एक सर्कुलर जारी कर यह जानकारी दी।
सर्कुलर में कहा गया है, “शिक्षा निदेशालय के सभी सरकारी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को सूचित किया जाता है कि एमसीडी चुनाव (MCD Election) की तैयारियों के मद्देनजर तीन दिसंबर (शनिवार) को स्कूलों में अवकाश घोषित किया जाएगा।”
सर्कुलर के मुताबिक, DOE ने प्रधानाध्यापकों को सूचित किया है कि तीन दिसंबर की छुट्टी के एवज में 10 दिसंबर को कक्षाएं संचालित की जाएंगी।