रांची: शिक्षा के समान ही स्वास्थ्य क्षेत्र में भी हेमंत सरकार (Hemant Sarkar) ने नई दृष्टि के साथ आगे बढ़ने का रुख दिखाया है।
स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने यह तय किया है कि पूरा स्वास्थ्य सिस्टम और नागरिकों के लिए चलाई जाने वाली सारी योजनाओं को डिजिटल सिस्टम (Digital System) से जोड़ा जाएगा, ताकि भविष्य में आसानी से सारा काम हो सके।
सभी चिकित्सकों (Physicians), चिकित्सा कर्मियों एवं राज्य के सभी नागरिकों के स्वास्थ्य से संबंधित हर समाधान के लिए डिजिटल सिस्टम डिवेलप किया जाएगा।
सिस्टम के लिए 15 पदों का सृजन
स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने गाइडलाइन (Guideline) बनाने के साथ-साथ इसके क्रियान्वयन के लिए विभिन्न तरह के 15 पदों का सृजन किया है।
संयुक्त निदेशक आइटी, संयुक्त निदेशक समन्वय, संयुक्त निदेशक, एडमिन एंड सपोर्ट सहित प्रोजेक्ट मैनेजर, HMS मैनेजर, इनफॉरमेशन सोसाइटी ऑफिसर, बिजनेस एनालिस्ट, MIS डाटा एनालिस्ट, प्रोजेक्ट मैनेजर समन्वय, कैपासिटी बिल्डिंग ऑफिसर, IC एक्सपर्ट, प्रोजेक्ट समन्वय, ग्रीवांस अधिकारी के दो पद व एडमिन में भी प्रोजेक्ट समन्वयक (Project Coordinator) का पद है।
इन सभी पदों के लिए स्वीकृत सरकारी वेतनमान दिया जाएगा। कैबिनेट के फैसले के बाद स्वास्थ्य विभाग ने इस सबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।
पीएमयू का होगा गठन
केंद्र प्रायोजित आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (Ayushman Bharat Digital Mission) के अंतर्गत शत-प्रतिशत अनुदान पर राज्य में भी आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के संचालन के लिए पीएमयू का गठन होगा।
राज्य के शहरी से ग्रामीण क्षेत्रों के किसी भी प्रकार के मरीजों का हेल्थ आइडी (Health Id) बनाना, हेल्थ रजिस्ट्री, हेल्थ वर्कस रजिस्ट्री हेल्थ केयर फेसिलिटी रजिस्ट्री, हेल्थ क्लेम्स, हेल्थ डाटा एनालईटिक्स, ओपेन टेली मेडिसिन एवं ई-फार्मेसी नेटवर्क (E-Pharmacy Network) की व्यवस्था को चलाया जाएगा।