भारत से आने-जाने वाली सभी नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 27 मार्च से होंगी बहाल

Central Desk
1 Min Read

नई दिल्ली: भारत ने 27 मार्च से नियमित वाणिज्यिक अंतरराष्ट्रीय यात्री सेवाओं को फिर से शुरू करने की अनुमति दे दी है।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में मंगलवार को कहा गया है, दुनिया भर में कोविड-19 के खिलाफ बढ़ते टीकाकरण को देखते हुए और सभी संबधित पक्षों के साथ विचार-विमर्श के बाद इन अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन दोबारा पूरी तरह बहाल करने का फैसला किया गया है।

बयान के अनुसार, यह नियम 27 मार्च 2022 से लागू होगा।

फिलहाल विदेशी यात्री उड़ानों पर मौजूदा प्रतिबंध 26 मार्च रात 11:59 बजे तक लागू रहेगा। एयर बबल संबंधित समझौता भी उसी अवधि तक यथानुसार लागू रहेगा।

पिछले साल, केंद्र ने 15 दिसंबर से नियमित वाणिज्यिक अंतरराष्ट्रीय यात्री सेवाओं को फिर से शुरू करने की अनुमति देने का फैसला किया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

हालांकि, कोविड-19 के ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते खतरे के बाद निर्णय को निलंबित कर दिया गया था।

Share This Article