झारखंड

Ranchi Light House Project की पहली किस्त जमा नहीं करने वालों का रद्द होगा आवंटन

रांची: रांची नगर निगम (Ranchi Municipal Corporation) ने नोटिस जारी करते हुए कहा कि PM आवास योजना शहरी के तहत लाइट हाउस प्रोजेक्ट (Light House Project) के लिए चयनित लाभुक शनिवार तक पहली किस्त जमा नहीं करते हैं तो उनका आवास आवंटन रद हो जाएगा।

उन्होंने प्रथम किस्त की अग्रिम राशि 20,000 जमा नहीं किया है, वे 10 सितंबर तक चेक/डीडी/आरटीजीएस/नेफ्ट (Cheque/DD/RTGS/NEFT) के माध्यम से कैनरा बैंक अशोक नगर ,

खाता संख्या-5365101002120 या बैंक ऑफ बड़ौदा, खाता संख्या – 78940100013881 में जमा कर दें।

धुर्वा में कुल 1008 आवासों का आवंटन किया गया

खाता का नाम लाइट हाउस प्रोजेक्ट धुर्वा है। जिन लाभुकों के द्वारा 10 सितंबर तक प्रथम किस्त जमा नहीं की गयी, तो वैसे लाभुकों का आवंटन रद्द करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी।

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी (Pradhan Mantri Awas Yojana Urban) के तहत धुर्वा में कुल 1008 आवासों का आवंटन किया गया था।

रांची नगर निगम (Ranchi Municipal Corporation) द्वारा आवंटित सभी लाभुकों को आवंटन पत्र वितरण कर दिया गया है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker