पाकिस्तान को अमेरिका देगा 10 करोड़ डॉलर की अतिरिक्त मदद

Digital News
2 Min Read
#image_title

वाशिंगटन: अमेरिका (America) ने पाकिस्तान (Pakistan) को पिछले साल आई विनाशकारी बाढ़ (Devastating Flood) से उबरने और पुनर्निर्माण के प्रयासों के लिए अतिरिक्त 10 करोड़ डॉलर देने की घोषणा की है।

इस भयावह बाढ़ की चपेट में आने से 1,739 लोगों की मौत हो गई थी और करीब 3.3 करोड़ लोगों का जीवन प्रभावित हुआ है।

पाकिस्तान को अमेरिका देगा 10 करोड़ डॉलर की अतिरिक्त मदद

अब तक 20 करोड़ डॉलर की मदद राशि

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता (Foreign Ministry Spokesperson) नेड प्राइस ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन (Press Conference) में कहा कि इसमें शरणार्थी आश्रय क्षेत्रों (Refugee Shelter Areas) में बाढ़ राहत और पुनर्वास प्रयासों में सहायता के लिए मानवीय मदद भी शामिल है।

यह बताते हुए काफी संतोष हो रहा है कि America बाढ़ से उबरने व पुनर्निर्माण (Reconstruction) के प्रयासों के लिए अतिरिक्त 10 करोड़ डॉलर की घोषणा कर रहा है। इस तरह इस मद में हमारी ओर से अब तक दी गई मदद राशि 20 करोड़ डॉलर हो गई है।

- Advertisement -
sikkim-ad

प्राइस ने कहा कि इस 10 करोड़ डॉलर का इस्तेमाल बाढ़ के प्रभावों से निपटने, शासकीय कार्यों, रोग संबंधी निगरानी, आर्थिक विकास और स्वच्छ ऊर्जा, जलवायु स्मार्ट कृषि, खाद्य सुरक्षा व बुनियादी ढांचे के पुनर्निर्माण के लिए होगा।

पाकिस्तान को अमेरिका देगा 10 करोड़ डॉलर की अतिरिक्त मदद

कम से कम 16.3 अरब डॉलर की जरूरत है- पाकिस्तान PM

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ ने जिनेवा में जलवायु परिवर्तन (Climate Change) के संबंध में एक सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए सोमवार को कहा था देश में क्षतिपूर्ति और पुनर्निर्माण को ध्यान में रखते हुए कम से कम 16.3 अरब डॉलर की जरूरत है।

इसमें से आधी राशि घरेलू संसाधनों से प्राप्त होगी और आधी विदेशी संसाधनों से।

Share This Article