Homeविदेशपाकिस्तान को अमेरिका देगा 10 करोड़ डॉलर की अतिरिक्त मदद

पाकिस्तान को अमेरिका देगा 10 करोड़ डॉलर की अतिरिक्त मदद

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

वाशिंगटन: अमेरिका (America) ने पाकिस्तान (Pakistan) को पिछले साल आई विनाशकारी बाढ़ (Devastating Flood) से उबरने और पुनर्निर्माण के प्रयासों के लिए अतिरिक्त 10 करोड़ डॉलर देने की घोषणा की है।

इस भयावह बाढ़ की चपेट में आने से 1,739 लोगों की मौत हो गई थी और करीब 3.3 करोड़ लोगों का जीवन प्रभावित हुआ है।

पाकिस्तान को अमेरिका देगा 10 करोड़ डॉलर की अतिरिक्त मदद

अब तक 20 करोड़ डॉलर की मदद राशि

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता (Foreign Ministry Spokesperson) नेड प्राइस ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन (Press Conference) में कहा कि इसमें शरणार्थी आश्रय क्षेत्रों (Refugee Shelter Areas) में बाढ़ राहत और पुनर्वास प्रयासों में सहायता के लिए मानवीय मदद भी शामिल है।

यह बताते हुए काफी संतोष हो रहा है कि America बाढ़ से उबरने व पुनर्निर्माण (Reconstruction) के प्रयासों के लिए अतिरिक्त 10 करोड़ डॉलर की घोषणा कर रहा है। इस तरह इस मद में हमारी ओर से अब तक दी गई मदद राशि 20 करोड़ डॉलर हो गई है।

प्राइस ने कहा कि इस 10 करोड़ डॉलर का इस्तेमाल बाढ़ के प्रभावों से निपटने, शासकीय कार्यों, रोग संबंधी निगरानी, आर्थिक विकास और स्वच्छ ऊर्जा, जलवायु स्मार्ट कृषि, खाद्य सुरक्षा व बुनियादी ढांचे के पुनर्निर्माण के लिए होगा।

पाकिस्तान को अमेरिका देगा 10 करोड़ डॉलर की अतिरिक्त मदद

कम से कम 16.3 अरब डॉलर की जरूरत है- पाकिस्तान PM

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ ने जिनेवा में जलवायु परिवर्तन (Climate Change) के संबंध में एक सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए सोमवार को कहा था देश में क्षतिपूर्ति और पुनर्निर्माण को ध्यान में रखते हुए कम से कम 16.3 अरब डॉलर की जरूरत है।

इसमें से आधी राशि घरेलू संसाधनों से प्राप्त होगी और आधी विदेशी संसाधनों से।

spot_img

Latest articles

जिला अदालत भवन निर्माण पर हाईकोर्ट सख्त, मांगी पूरी रिपोर्ट

High Court Strict on Construction of District court Building : राज्य की जिला अदालतों...

पलामू में आधुनिक पुलिस व्यवस्था की ओर बड़ा कदम, बनेगा 6 मंजिला बहुउद्देश्यीय पुलिस भवन

Major step Towards Modern Policing in Palamu: पलामू जिले में पुलिस व्यवस्था को और...

स्मार्ट मीटर में बैलेंस नेगेटिव होते ही कट रही बिजली, रांची में हजारों कनेक्शन बंद

Electricity Department Tightens Rules : रांची में स्मार्ट मीटर वाले बिजली उपभोक्ताओं (Electricity Consumers)...

खबरें और भी हैं...