बढ़ती महंगाई के बीच तेल कंपनियों ने फिर दिया झटका, बिहार में बढ़ी कीमत

बढ़ती महंगाई के बीच तेल कंपनियों ने एक बार फिर झटका दिया है। तेल कंपनियों (Oil Companies) की ओर से मंगलवार को जारी नई कीमत के मुताबिक राजधानी पटना

Central Desk
2 Min Read
#image_title

Petrol Diesel Price : बढ़ती महंगाई (Rising Inflation) के बीच तेल कंपनियों ने एक बार फिर झटका दिया है। तेल कंपनियों (Oil Companies) की ओर से मंगलवार को जारी नई कीमत के मुताबिक राजधानी पटना (Patna) में पेट्रोल की कीमत (Petrol Price) में 35 पैसे प्रति लीटर का इजाफा कर दिया गया है।

वहीं, डीजल की कीमत (Diesel Price) में भी 32 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई है।

बढ़ती महंगाई के बीच तेल कंपनियों ने फिर दिया झटका, बिहार में बढ़ी कीमत- Amid rising inflation, the oil companies again gave a blow, the price increased in Bihar

पटना में पेट्रोल 107.59 रुपये प्रति लीटर

तेल कंपनियों की ओर से मंगलवार को जारी नई कीमत के मुताबिक राजधानी पटना में Petrol की कीमत में 35 पैसे का इजाफा कर दिया गया है।

इसके साथ ही एक लीटर पेट्रोल की कीमत 107.59 रुपये हो गई है। वहीं, एक लीटर Diesel की कीमत में 32 पैसे की की वृद्धि की गई है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके साथ ही ग्राहकों को एक लीटर डीजल के लिए 94.36 रुपये चुकाने पड़ेंगे।

बढ़ती महंगाई के बीच तेल कंपनियों ने फिर दिया झटका, बिहार में बढ़ी कीमत- Amid rising inflation, the oil companies again gave a blow, the price increased in Bihar

दो दिनों तक लगातार घटी थी कीमत

इससे पहले पेट्रोल की कीमत में लगातार दो दिनों तक कमी देखने को मिली थी। हालांकि, तब दोनों दिन 18 पैसे और 12 पैसे की कमी की गई थी। यानी दो दिन में जो पेट्रोल की कीमत में कमी आई थी।

वह मंगलवार को एक दिन की वृद्धि में काफूर (Camphor) हो गया है। वहीं, डीजल की कीमत में भी पिछले दो दिनों तक 17 पैसे और 11 पैसे की कमी आई थी, जो अब 32 पैसे के इजाफे के साथ ही पिछले दो दिन की कमी को लील गया है।

TAGGED:
Share This Article