रांची: कारोबारी अमित अग्रवाल (Amit Agarwal) के अधिवक्ता शाहबाज अख्तर ने कहा है कि ED ने गलत तरीके से फंसाया है। इस मामले में बेवजह अमित अग्रवाल को आरोपी बनाया गया है।
वह निर्दोष हैं। अधिवक्ता राजीव कुमार (Rajiv Kumar) को 50 लाख रुपए उन्होंने अपने बैंक अकाउंट से निकालकर दिया है। ED की जांच में यह बात कही नहीं आई है कि अवैध तरीके से पैसों का लेन-देन हुआ है।
शाहबाज ने कहा कि हाईकोर्ट में क्रिमिनल रिट (Criminal Writ) दायर किया गया है। 4 नवंबर को अमित अग्रवाल की याचिका पर सुनवाई होगी। चार्जशीट का Certified Copy (सर्टिफाइड कॉपी) नहीं आई है।
राजीव कुमार ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर CBI जांच की मांग की थी
हाईकोर्ट से हमें राहत मिलने की उम्मीद है। मालूम हो कि अमित अग्रवाल को ED ने अधिवक्ता राजीव कुमार को रिश्वत के तौर पर 50 लाख रुपए देने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
ED ने अग्रवाल से पूछताछ की थी, संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर गिरफ्तार कर लिया है। अमित अग्रवाल सहित कई बड़े राजनेताओं पर शेल कंपनी बनाकर पैसा खपाने के साथ ही गलत तरीके से माइंस लेने का भी आरोप है।
इसी मामले में अधिवक्ता राजीव कुमार ने High Court में याचिका दायर कर CBI जांच की मांग की थी।