खूंटी: खूंटी के 23 वें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के रूप में अमित कुमार ने गुरुवार को अपना पदभार ग्रहण किया।
अविभाजित बिहार के समय वर्ष 1994 में दरोगा के पद पर बहाल हुए अमित कुमार को वर्ष 1996 में गैलंट्री अवॉर्ड मिल चुका है।
पूर्व में रांची के कोतवाली सहित बिहार व झारखंड के अन्य प्रमुख थानों की जिम्मेवारी बखूबी संभाल चुके अमित कुमार का डीएसपी के रूप में प्रमोशन 2012 में हुआ था। इससे पूर्व वे रांची में स्पेशल ब्रांच में पदस्थापित थे।
प्रभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से संक्षिप्त बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि जिले में नक्सली गतिविधियों व अवैध अफीम की खेती के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान को आगे बढ़ाया जाएगा।
क्षेत्र में शांति का माहौल बना रहे और लोगों में सुरक्षा का भाव जागृत करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
इससे पूर्व निर्वतमान एसडीपीओ आशीष कुमार महली ने उन्हें बुके देकर उनका स्वागत किया।