भारत

अमित शाह ने पहलवानों से की मुलाकात, कहा- कानून को अपना काम करने दें

नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों से गृह मंत्री (Home Minister) अमित शाह (Amit Shah) ने मुलाकात की है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह मुलाकात अमित शाह के आवास पर करीब डेढ़ घंटे तक चली।

बताया गया है कि दोनों पक्ष शनिवार रात करीब 11 बजे मिले थे।

Amit Shah ने पहलवानों (Wrestlers) से तब मुलाकात की है जब खाप पंचायतों की तरफ से केंद्र को 9 जून तक का अल्टीमेटम (Ultimatum) दिया गया है।अमित शाह ने पहलवानों से की मुलाकात, कहा- कानून को अपना काम करने दें Amit Shah met the wrestlers, said- let the law do its work

पहलवानों ने अमित शाह से की बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग

मीडिया रिपोर्ट्स (Media Reports) के मुताबिक, पहलवानों ने अमित शाह से BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी (Arrest) की मांग की है।

इसके बाद गृह मंत्री ने पहलवानों से बिना भेदभाव के पूरी जांच का भरोसा दिया। सूत्रों के मुताबिक, पहलवानों ने ही अमित शाह से मुलाकात का समय मांगा था।

अमित शाह ने कहा कि इस मामले में कानून अपना काम करेगा। पुलिस जांच (Police Check) कर रही है।

उन्होंने पहलवानों से यह भी पूछा कि क्या पुलिस को अपने काम करने का समय नहीं देना चाहिए?अमित शाह ने पहलवानों से की मुलाकात, कहा- कानून को अपना काम करने दें Amit Shah met the wrestlers, said- let the law do its work

नाबालिग सहित सात महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का लगाया है आरोप

पहलवानों ने Brij Bhushan Sharan Singh के खिलाफ निष्पक्ष जांच और त्वरित कार्रवाई की मांग की, जिन पर एक नाबालिग सहित 7 महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया हैं।

अमित शाह ने पहलवानों को भरोसा दिलाया कि कानून सबके लिए समान है, कानून को अपना काम करने दें।अमित शाह ने पहलवानों से की मुलाकात, कहा- कानून को अपना काम करने दें Amit Shah met the wrestlers, said- let the law do its work

पांच दिन की समय सीमा समाप्त होने के बाद शाह ने की मुलाकात

सूत्रों का कहना है कि कुश्ती महासंघ (Wrestling Federation) के प्रमुख के खिलाफ कार्रवाई की पांच दिन की समय सीमा कल समाप्त होने के बाद प्रदर्शनकारी पहलवानों ने अमित शाह से मिलने की मांग की थी।अमित शाह ने पहलवानों से की मुलाकात, कहा- कानून को अपना काम करने दें Amit Shah met the wrestlers, said- let the law do its work

पहलवानों ने नए संसद भवन के उद्घाटन के दिन मार्च करने का किया था प्रयास

प्रदर्शनकारी पहलवानों ने नये संसद भवन (New Parliament Building) के उद्घाटन के दिन 28 मई को संसद की ओर मार्च करने का प्रयास किया था, जिसके बाद उनकी पुलिस से झड़प हुई थी।

पुलिस ने प्रदर्शनकारी पहलवानों को हिरासत में ले लिया था और प्रदर्शनस्थल जंतर-मंतर (Jantar Mantar) से उनका सामान हटा दिया था।अमित शाह ने पहलवानों से की मुलाकात, कहा- कानून को अपना काम करने दें Amit Shah met the wrestlers, said- let the law do its work

बजरंग पूनिया ने मुलाकात के बाद लिया ये फैसला

इसके बाद रविवार को बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) सोनीपत स्थित मुंडलाना पंचायत में पहुंचे और आह्वान किया कि आज कोई फैसला नहीं लिया जाए।

उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी संगठनों को एक मंच पर लाकर बड़ी पंचायत बुलाई जाएगी।

इस बारे में 3-4 दिन में फैसला लिया जाएगा। फिर सभी को पंचायत के स्थान और समय के बारे सूचित कर दिया जाएगा।

इसी पंचायत में अगला फैसला लिया जाएगा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker