भारत

विदेश भागने की फिराक में अमृतपाल सिंह, पाकिस्तान व नेपाल सीमा पर अलर्ट

चंडीगढ़: खालिस्तानी समर्थक (Khalistani Supporters) Amritpal Singh को अब तक पंजाब पुलिस (Punjab Police) पकड़ नहीं पाई है।

पुलिस उसे पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही है, उसके समर्थकों को पकड़कर पूछताछ कर रही है, लेकिन पुलिस को अब तक सफलता नहीं मिली है।

अब जो जानकारी सामने आ रही है, वो ये है कि अमृतपाल विदेश भागने की फिराक में है।

मिली जानकारी के अनुसार उसे पाकिस्तान (Pakistan) और ISIS Border पार कराने में मदद कर रही है।

इसके लिए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी (Intelligence Agency) भारत में बैठे अपने गुर्गों के माध्यम से अमृतपाल की सहायता कर रही है।

विदेश भागने की फिराक में अमृतपाल सिंह, पाकिस्तान व नेपाल सीमा पर अलर्ट Amritpal Singh trying to escape abroad, alert on Pakistan and Nepal border

पुलिस को नहीं मिला पासपोर्ट

जब अमृतपाल सिंह के घर पुलिस पहुंची तो वहां उसका पासपोर्ट (Passport) नहीं मिला।

23 मार्च को पुलिस अधिकारी खालिस्थानी समर्थक Amritpal के घर पहुंचे थे।

पुलिस ने उसके घर की तलाशी ली, लेकिन इस दौरान पुलिस को उसका Passport नहीं मिला।

पुलिस को Amritpal का पासपोर्ट न मिलने से अब कयाश लगाए जा रहे हैं कि वह विदेश भागने की फिराक में है।

विदेश भागने की फिराक में अमृतपाल सिंह, पाकिस्तान व नेपाल सीमा पर अलर्ट Amritpal Singh trying to escape abroad, alert on Pakistan and Nepal border

परिवार नहीं कर रहा पुलिस की मदद

खालिस्तानी समर्थक Amritpal के परिवार वाले भी पुलिस की मदद नहीं कर रहे हैं।

पुलिस लगातार अमृतपाल के परिवार के सदस्यों से उसे सरेंडर (Surrender) कराने की बात कह रहे हैं।

सूचना यह भी है कि अमृतपाल 20 मार्च तक अपने परिवार के सदस्यों के समर्क में था।

Amritpal के घर से उसका पासपोर्ट न मिलने से अब सुरक्षा एजेंसियों (Security Agencies) की चिंता बढ़ गई है।

आशंका जताई जा रही है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI अमृतपाल की मदद कर सकती है।विदेश भागने की फिराक में अमृतपाल सिंह, पाकिस्तान व नेपाल सीमा पर अलर्ट Amritpal Singh trying to escape abroad, alert on Pakistan and Nepal border

पंजाब पुलिस ने इन राज्यों को भेजा अलर्ट

सूत्रों के अनुसार खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश ,उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में कहीं भी छिपा हो सकता है।

इन सभी राज्यों को पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने अलर्ट भेज दिया है। अमृतपाल कहीं विदेश न भाग जाए इसके लिए पहले से ही पाकिस्तान और नेपाल से सटे बॉर्डर पर BSF और SSB को अलर्ट कर दिया गया है।

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI भी एक्टिव

पुलिस ने खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह पर शिकंजा कसा ठीक उसी समय पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI भी एक्टिव हो गई।

ISI ने भारत बैठे अपने एजेंट और गुर्गों को उसी समय अमृतपाल का सुरक्षा घेरा मजबूत करने के आदेश दिए।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker