… और नोट गिनने वाली मशीन के साथ रांची के पूर्व DC छवि रंजन के आवास पर पहुंच गई ED, सेना की जमीन खरीद-बिक्री…

बताया जा रहा है कि धनबाद जिले (Dhanbad District) में एक SDPO पोस्टेड हैं, जिनके यहां छापेमारी की जा रही है

News Desk
2 Min Read
#image_title

रांची: आजकल चुनाव (Election) का माहौल कर्नाटक (Karnataka) में चल रहा है और ED की सक्रिय गतिविधियां दूसरी जगह जारी हैं। गुरुवार को एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) यानी प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम सेना की जमीन खरीद-बिक्री के मामले में एक साथ 22 ठिकानों पर रेड (Raid) डाल रही है।

जानकारी के मुताबिक, जमशेदपुर के कदमा (Kadma) स्थित छवि रंजन के आवास पर ED की टीम नोट गिनने वाली मशीन के साथ पहुंची है। बता दें कि कुछ समय पहले छवि रंजन रांची (Ranchi) के DC रह चुके हैं।

मास्टर बैडरूम के फ्लैट में स्पेशल सेफ्टी

बताया जा रहा है कि छवि रंजन के मास्टर बेडरूम के फ्लैट के अंदर स्पेशल सेफ्टी (तीन अलग-अलग दरवाजा) का इंतजाम है। ED की टीम ने आदित्यपुर (Adityapur) स्थित उनके रिश्तेदार को यहां बुलाकर फ्लैट को खुलवाया।

रिश्तेदार फ्लैट (Flat) का केयरटेकर भी था। बताया जा रहा है कि हजारीबाग बगोदर मार्ग BSF मेरु चौक में प्रज्ञा केंद्र संचालित करने वाले भरत प्रसाद के आवास और परिसर में संचालित SBI शाखा में भी ED की टीम छापेमारी कर रही है।

बिहार के गोपालगंज में चल रही रेड

बिहार के गोपालगंज जिले में भी ED की टीम गुरुवार की सुबह से छापेमारी (Raid) कर रही है। गोपालगंज जिले कुचायकोट थाना (Kuchayakot Police Station) क्षेत्र के बनतैल गांव में ED के अधिकारियों ने परिजनों को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू की है।

- Advertisement -
sikkim-ad

बताया जा रहा है कि धनबाद जिले (Dhanbad District) में एक SDPO पोस्टेड हैं, जिनके यहां छापेमारी की जा रही है।

Share This Article