रांची : गुरुवार को झारखंड की राजधानी रांची (Ranchi) के खादगढ़ा बस स्टैंड (Khadgarha Bus Stand) में खड़ी 9 बसों में एक-एक कर भयंकर आग लग गई।
पहले एक बस में आग लगी और उसकी लपटें इतनी तेज थीं कि लगातार 9 बसों में पकड़ती चली गईं।
जैसा कि बताया जा रहा है, घटना करीब दोपहर 12:30 बजे घटी है। एक बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई है।
आसपास मच गई अफरा-तफरी
बस स्टैंड में मौजूद लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की। फौरन इस घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई।
मौके पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया।
कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है।
आग लगने के बाद आसपास में अफरा-तफरी मच गई।
आग किन कारणों से लगी, अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है।