साहिबगंज: प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान साहिबगंज नगर थाना (Sahibganj Nagar Police Station) क्षेत्र के कुलीपाड़ा स्थित बड़ी दुर्गा स्थान में पहली अप्रैल को पथराव (Stone Pelting) हुआ था।
इसके बाद दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प (Violent Clash) के कारण तनाव हो गया। फिलहाल इलाके में शांतिपूर्ण स्थिति है।
शांति बनाए रखने के लिए कुलीपाड़ा से लेकर बरतल्ला मछली मार्केट तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात हैं।
दोषियों को किया जाएगा अरेस्ट
बता दें कि पथराव में एक पुलिस समेत 6 लोग घायल हो गए थे। घायलों में एक पुलिस अधिकारी के अलावा दो पुलिस जवान भी है। इसके अलावा तीन आम लोग हैं।
पथराव में घायल हुए सदर SDPO का नाम राजेंद्र दुबे है। सभी घायलों को रात में ही इलाज के लिए सदर अस्पताल साहिबगंज में भर्ती कराया गया।
झ़ड़प की जानकारी पाकर DC राम निवास यादव व SP अनुरंजन किस्पोट्टा घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझाकर जुलूस को आगे बढ़ाया।
DC ने कहा कि कुछ शरारती तत्वों ने जुलूस पर पत्थरबाजी (Stone Pelting) की। मामले की जांच कर दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।