Homeझारखंड… और इस तरह पूरा हो गया पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन का...

… और इस तरह पूरा हो गया पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन का स्पीडी ट्रायल रन, अब आप…

Published on

spot_img

रांची: झारखंड (Jharkhand) और बिहार (Bihar) के यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी।

इंतजार करते-करते ठीक समय आया तो पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन (Patna-Ranchi Vande Bharat Train) का स्पीडी ट्रायल रन कंप्लीट हो गया।

थोड़ी बहुत बाधा के साथ यह प्रोसेस सफलतापूर्वक कंप्लीट हुआ। 12 जून को पटना जंक्शन (Patna Junction) से खुलने के बाद यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से 23 मिनट पहले ही ट्रायल रन के दौरान रांची स्टेशन पर पहुंच गई थी।

अब इस ट्रेन को रेगुलर (Regular) चलने की बात महत्वपूर्ण हो गई है।

बताया जा रहा है कि रेगुलर तरीके से इसी माह ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा, लेकिन अभी डेट को अनाउंस नहीं किया गया है।

सीटों का अरेंजमेंट और किराया

रेलवे अधिकारी के अनुसार, ट्रेन में दो तरह की सीटें यात्रियों के लिए उपलब्ध होंगी, इकोनॉमी क्लास और चेयरकार।

इकोनॉमी क्लास का किराया 1760 रुपये और चेयरकार का किराया 890 रुपये होगा। इसमें कैटरिंग चार्ज नहीं जोड़ा गया है।

ट्रेन की एक बोगी में 78 सीटें हैं। एक तरफ तीन और दूसरी तरफ दो सीटें होंगी। हर सीट के साथ खाने-पीने, मोबाइल रखने की सुविधा है।

हर सीट के नीचे फूट स्टैंड की सुविधा है। इसके अलावा ट्रेन में ऑन बोर्ड वाई-फाई, GPS आधारित यात्री सूचना प्रणाली, वैक्यूम शौचालय, एलईडी लाइट, हर सीट के नीचे चार्जिंग प्वाइंट, शौचालय में हाथ सुखाने की मशीन, हॉट केस, गर्म पानी के लिए मशीन, हर सीट के नीचे रीडिंग लाइट, CCTV, डिस्प्ले बोर्ड में यात्रियों को ट्रेन की स्पीड, ट्रेन कहां पहुंची है, ट्रेन कितने समय में पहुंचेगी आदि की सुविधा मिलेगी।

कब कहां से खुलेगी और कब कहां पहुंचेगी

ट्रायल रन के टाइम टेबल के मुताबिक, ट्रेन, पटना जंक्शन से सुबह 6.55 खुलकर 8.20 बजे गया पहुंचेगी।

गया में इसका दस मिनट रुकने के बाद सुबह दोपहर 11.30 बजे तक बरकाकाना पहुंचेगी। रांची में यह ट्रेन दोपहर 1 बजे पहुंचेगी।

पटना से रांची के बीच यह ट्रेन 6 स्टेशनों पर रुकेगी। पटना से रवाना होने के बाद ट्रेन जहानाबाग, गया, कोडरमा, बरकाकाना, हजारीबाग, मेसरा होते हुए राजधानी रांची पहुंचेगी।

वापसी में रांची से दोपहर 2.20 बजे खुलकर रात के 8.25 बजे पटना पहुंच जाएगी। पटना से रांची की पूरी दूरी यह ट्रेन लगभग 6 घंटे में पूरी करेगी।

spot_img

Latest articles

साहिबगंज में करमा विसर्जन के दौरान 8 वर्षीय बच्चे की नहर में डूबने से मौत

Jharkhand News: मंगलवार को करमा विसर्जन के दौरान एक दुखद हादसा हो गया। 8...

प्रेम प्रसंग में बाधा बने मां-बाप तो, सनकी आशिक ने कर दी हत्या ; दो बहनें घायल

Jharkhand News: झारखंड के दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के सुंदरा फलान गांव...

खबरें और भी हैं...

साहिबगंज में करमा विसर्जन के दौरान 8 वर्षीय बच्चे की नहर में डूबने से मौत

Jharkhand News: मंगलवार को करमा विसर्जन के दौरान एक दुखद हादसा हो गया। 8...