चाकुलिया : अपनी मांगों को लेकर शनिवार से चाकुलिया प्रखंड की आंगनबाड़ी सेविकाएं और सहायिकाएं हड़ताल पर चली गई हैं। आंगनबाड़ी कर्मचारी एसोसिएशन के बैनर तले प्रखंड कार्यालय के सामने ये हड़ताल पर बैठी हैं।
बकाया मानदेय भुगतान करने, चावल, गैस सिलेंडर और सिलेंडर भरवाने की राशि उपलब्ध कराने, मोबाइल रिचार्ज करने की राशि देने, सभी को साइकिल उपलब्ध कराने और सेवानिवृत्त बेनिफिट देने समेत अन्य मांगों को लेकर यह हड़ताल पर हैं।
इनकी रही मौजूदगी
इनका कहना है कि जब तक पदाधिकारी द्वारा उनकी मांगों पर पहल नहीं की जाती है, तबतक हड़ताल चलती रहेगी। मौके पर पुष्पा महतो, सालगे मुर्मू, सुमी सोरेन, नमिता मल्लिक, सुधा महतो, भारती महतो, निलीमा महतो, तारा रानी सोरेन, रेणुका पाल, कमला महतो, संध्यारानी पैरा, कारमी टुडू, सुकांती बारिक, भानुमति महतो, अंजली घोष, शिवानी हांसदा, झरना रानी सिंह,आरती महतो समेत अन्य मौजूद थीं।