नई दिल्ली: भारी भरकम कर्ज के बोझ तले दबे उद्योगपति अनिल अंबानी (Industrialist Anil Ambani) की कंपनी रिलायंस कैपिटल (Company Reliance Capital) बिकने को तैयार है।
इसे खरीदने के लिए कुल 14 प्रस्ताव मिले हैं। इसके लिए संकल्प प्रस्तुत (रिजॉल्यूशन सबमिट) करने की अंतिम तारीख 29 अगस्त थी।
Reliance Capital को खरीदने के लिए उधारदाताओं (लेंडर्स) को इसके लिए 14 प्रस्ताव मिले हैं, जिसमें Piramal Group की अगुवाई वाला कंसोर्टियम शामिल है।
इसके साथ ही ओकट्री कैपिटल, टॉरेंट इनवेस्टमेंट्स, इंडसइंड इंटरनेशनल और कॉस्मी फाइनेंशियल सर्विसेज ने भी बोली लगाई है।
ऑथम इनवेस्टमेंट ने भी कंपनी के लिए बोली लगाई है
इन 14 कंपनियों ने रिलायंस कैपिटल (Reliance Capital ) को पूरी तरह खरीदने के लिए या कुछ क्लस्टर्स खरीदने के लिए बोली लगाई है।
खासकर एडवेंट इंटरनेशनल और ज्यूरिख इंश्योरेंस ने रिलायंस जनरल इंश्योरेंस (Reliance General Insurance) में सौ फीसदी स्टेक खरीदने के लिए बोली लगाई है।
नवीन जिंदल ग्रुप की कंपनी जिंदल पावर रिलायंस एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी (Company Jindal Power Reliance Asset Reconstruction Company) के साथ-साथ रिलायंस कैपिटल के लिए बोली लगाई है। इसके अलावा ऑथम इनवेस्टमेंट ने भी कंपनी के लिए बोली लगाई है।