विदेश

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में फिर आत्मघाती हमला, 9 जवानों की मौत

क्वेटा: एक आतंकी (Terrorists) घटना में पाकिस्तान (Pakistan) के बलूचिस्तान कांस्टेबुलरी (Balochistan Constabulary) के कम से कम 9 कर्मियों की मौत हो गई, जबकि बोलन में एक आत्मघाती विस्फोट (Explosion) में नौ अन्य घायल हो गए।

SSP कछी महमूद नोटजई ने जियो न्यूज (Geo News) को ये जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, धमाका बोलन के कंबरी पुल इलाके के पास हुआ और घायलों को मंडल मुख्यालय अस्पताल में स्थानांतरित किया जा रहा है।

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में फिर आत्मघाती हमला, 9 जवानों की मौत Another suicide attack in Pakistan's Balochistan, 9 soldiers killed

प्रारंभिक साक्ष्य अनुसार यह एक आत्मघाती हमला था

Geo News की रिपोर्ट के मुताबिक, कच्छी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) महमूद नोटजई ने कहा कि प्रारंभिक साक्ष्य से पता चलता है कि यह एक आत्मघाती (Suicidal) हमला था, हालांकि, जांच के बाद विस्फोट की सही प्रकृति का पता लगाया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि बम निरोधक टीम घटना स्थल पर पहुंच गई है और विस्फोट के बाद इलाके की तलाश की जा रही है।

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में फिर आत्मघाती हमला, 9 जवानों की मौत Another suicide attack in Pakistan's Balochistan, 9 soldiers killed

पुलिस ने कहा कि घायलों में से तीन की हालत गंभीर है और उन्हें सिबी के संयुक्त सैन्य अस्पताल (CHM) में स्थानांतरित किया जा रहा है।

बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री (CM of Balochistan) अब्दुल कुद्दुस बिजेन्जो (Abdul Quddus Bizenjo) ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि आतंकवाद में शामिल तत्व कायराना हरकतों से नापाक लक्ष्य हासिल करना चाहते हैं।

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में फिर आत्मघाती हमला, 9 जवानों की मौत Another suicide attack in Pakistan's Balochistan, 9 soldiers killed

सूबे को आगे बढ़ने से रोकने की साजिश रची जा रही

उन्होंने कहा, अशांति और अस्थिरता पैदा कर सूबे को आगे बढ़ने से रोकने की साजिश रची जा रही है।

उन्होंने शहीद हुए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

क्वेटा (Quetta) के सिविल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक ने कहा कि अस्पताल में आपात स्थिति लागू कर दी गई है और सलाहकारों, डॉक्टरों, फार्मासिस्टों और पैरामेडिक्स सहित सभी कर्मचारियों को ड्यूटी पर बुला लिया गया है।

Geo News ने बताया कि उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारी और डॉक्टर सामान्य और आपातकालीन वार्ड और ऑपरेशन थिएटर (OT) में मौजूद थे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker