अनुराग गुप्ता ने CID DG का पदभार ग्रहण किया

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: अनुराग गुप्ता (Anurag Gupta) ने सोमवार को अपराध अनुसंधान विभाग (CID) के नए महानिदेशक (DJ) के रूप में पदभार ग्रहण किया। अनुराग गुप्ता इससे पहले DG ट्रेनिंग के पद पर पदस्थापित थे। वह 1990 बैच के IPS अधिकारी हैं।

बीते चार मार्च को सरकार ने आठ IPS अफसरों का तबादला किया था, जिनमें अनुराग गुप्ता को CID महानिदेशक बनाया गया था। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी अनुराग गुप्ता CID के ADG रह चुके हैं।

Share This Article