रांची: GO FIRST एयरलाइंस (GO FIRST Airlines) की सभी उड़ाने पूरे देश में 3 और 4 मई को कैंसिल कर दी गई हैं।
Airlines ने मंगलवार को इसकी सूचना DGCA को दी थी। बताया जाता है कि एयरलाइंस की ओर से यह फैसला धन की कमी की वजह से लिया गया है।
गौरतलब है कि इस Airline की चार उड़ानें प्रतिदिन रांची एयरपोर्ट (Ranchi Airport) से रहती हैं। ये सभी आज के अलावा कल के लिए भी कैंसिल हैं।
ये उड़ानें हैं- बेंगलुरु-रांची (Bangalore-Ranchi) की एक, मुंबई-रांची की एक और रांची-दिल्ली की दो। पहले से टिकट कटाए यात्रियों का पैसा रिफंड हो जाएगा।
रिफंड की जाएगी पूरी राशि
GO FIRST Airline ने अपनी वेबसाइट (Website) पर बताया है कि, “हमें यह सूचित करते हुए खेद है कि परिचालन संबंधी कारणों से, 3 औल 4 मई 2023 के लिए निर्धारित Go First की उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। उड़ान रद्द होने से हुई असुविधा के लिए हमें खेद है। Airline ने कहा कि जिन ग्राहकों ने इन तारीखों के लिए एडवांस टिकट बुक कर ली हैं, उन्हें पूरे पैसे रिफंड मिलेंगे।”