UGC NET 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें आवेदन

0
25
Advertisement

UGC NET 2022 Notification: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, एनटीए ने UGC NET 2022 के लिए आवेदन के लिए अधिसूचना जारी की गई है।

जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन विंडो 30 अप्रैल 2022 से खोल दिए गए हैं। योग्य उम्‍मीदवार NTA की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर 20 मई 2022 शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।

किसी भी समस्या पर उम्‍मीदवार हेल्पलाइन नंबरों पर एनटीए से संपर्क कर सकते हैं। आधिकारिक सूचना प्राप्त करने हेतु आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।

यूजीसी नेट आवेदन फॉर्म दिसंबर 2021 और जून 2022 दोनो मर्ज किए गए चक्रों के लिए जारी किया गया है।

यूजीसी नेट परीक्षा 82 विषयों में कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की जाएगी।

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन आरंभ – 30 अप्रैल 2022
अंतिम तिथि -20 मई 2022
आवेदन फॉर्म में सुधार की तिथि – 21 मई से 23 मई 2022 तक

आवेदन शुल्‍क

एनटीए यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों को एक तय भुगतान शुल्‍क को चुकाना होगा। ये अलग अलग श्रेणी के अनुसार है। सामान्य / अनारक्षित वर्ग के लिए यह शुल्‍क 1100 रुपए है। जबकि ईडब्ल्यूएस/ओबीसी/एनसीएल के लिए यह 550 रुपए और थर्ड जेंडर के लिए यह 275 रुपए है।

आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट – ugcnet.nta.nic.in पर जाना होगा।

होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, “यूजीसी-नेट दिसंबर 2021 और जून 2022 (मर्ज किए गए चक्र) के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र का पंजीकरण।”

‘नया पंजीकरण’ पर क्लिक करें और सभी विवरण भरें।

अब अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉगिन करें और यूजीसी नेट आवेदन पत्र भरें।

पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें।

आपका यूजीसी नेट 2022 फॉर्म जमा हो जाएगा।

भविष्य के संदर्भों के लिए एक प्रति डाउनलोड करें और प्रिंट आउट रखें।

चयन प्रक्रिया

यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार की ओर से पहले दी गई जानकारी के अनुसार, ‘जूनियर रिसर्च फेलोशिप’ और ‘असिस्टेंट प्रोफेसर’ सीबीटी जून के दूसरे सप्ताह के आसपास आयोजित की जाएगी।