अर्जुन मुंडा ने किया खूंटी के छठ घाटों का निरीक्षण

News Aroma Media
1 Min Read

खूंटी: जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री और खूंटी (Khunti) के सांसद Arjun Munda (अर्जुन मुंडा) ने शुक्रवार को खूंटी के विभिन्न छठ घाटों (Chhath Ghat) का निरीक्षण किया और अनुमंडल पदाधिकारी अनिकेत सचान सहित अन्य प्रशानिक अधिकारियों को निर्देश दिये।

केंद्रीय मंत्री ने जिला मुख्यालय के राजा तालाब (Raja Pond), साहू तालाब (Sahu Pond) और चौधरी तालाब (Choudhary Pond) का निरीक्षण कर साफ-सफाई (Cleanliness) और सुरक्षा व्यवस्था (Security) का जायजा लिया।

मौके पर जिला सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार, वरीय अधिवक्ता लाल रूपेंद्र नाथ शाहदेव, अश्विनी कुमार मिश्र, बालमुकुद कश्यप, ज्योतिष भगत, सुनील कुमार मिश्र, राजू गुप्ता सहित भाजपा (BJP) के कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

Share This Article