अर्जुन मुंडा ने सड़क हादसे में मारे गए स्कूली बच्चों के परिजनों से की मुलाकात

0
15
Advertisement

रांची: बुंडू (Bundu) थाना क्षेत्र अंतर्गत सूर्य मंदिर (Sun Temple) के समीप बीते नौ August को सड़क दुर्घटना के शिकार चार स्कूली बच्चियों के परिजनों से केंद्रीय मंत्री Arjun Munda ने रविवार को मुलाकात की और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

मृतकों के परिजनों को सहायता राशि अविलंब मुहैया कराने की भी बात कही : Arjun Munda

उन्होंने दुर्घटना के शिकार तीन मृतकों के परिजनों को सहायता राशि अविलंब मुहैया कराने की भी बात कही। साथ ही सांसद (MP) मद से Bundu Hospital को एक Ambulance देने का भी ऐलान (Announcement) किया।

इस मौके पर उलगुलान फाउंडेशन के उपाध्यक्ष राम दुर्लभ सिंह मुंडा, प्रमोद कुमार, आलोक दास, रंजीत लाहेरी, राजकुमार महतो, दीपक साहू, सगीर खान, विष्णु लायक, अरुण पाल, शिवा पंडित, विनय सिंह, भरत कुम्हार, आकाश महतो, अजित महतो, जीतू महतो, अपूल राज, प्रदीप कुमार महतो, सुबोध मुखर्जी, सोनू खण्डित सहित कई लोग मौजूद थे।