खूंटी: जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री (Tribal Affairs Minister) और खूंटी के MP अर्जुन मुंडा (Arjun Munda) अपने एक दिवसीय दौरे पर बुधवार को खूंटी (Khunti) आएंगे।
इस संबंध में सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार ने बताया कि अर्जुन मुंडा सुबह नौ बजे बाबा आम्रेश्वर धाम (Baba Amreshwar Dham) में पूजा-अर्चना करेंगे और पूर्वाह्न 11.30 बजे तोड़ंगकेल गांव में ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याओं की जानकारी लेंगे।
केंद्रीय मंत्री दोपहर 12 बजे भूत गांव में गांव वालों से बातचीत करेंगे। वहां से अर्जुन मुंडा तमाड़ जाएंगे और वहां वे चैत्र महोत्सव (Chaitra Festival) में भाग लेंगे।