पलामू में हथियार की फैक्ट्री का खुलासा, सात को पुलिस ने हिरासत में लिया

News Alert
1 Min Read

मेदिनीनगर: पुलिस ने शुक्रवार की शाम को अवैध हथियार फैक्टरी (Illegal Arms Factory) का खुलासा किया है। पुलिस ने Raid छापेमारी कर हथियार को बरामद किया है।

इसमें शामिल में सात आरोपितों को पूछताछ के लिए थाने में लाया गया है।

जल्द ही पुलिस इसका खुलासा करेगी

सतबरवा थाना पुलिस (Satbarwa Police Station) के अनुसार पूछताछ के लिए हिरासत में लिए गए आरोपितों की पूरी जानकारी पुलिस एकत्र कर रही है। पुलिस के अनुसार हथियारों का बड़ा जाखीरा बरामद किया गया है।

सतबरवा थाना क्षेत्र के रबादा गांव में बड़े पैमाने पर हथियारों का मिलना से पुलिस हरकत में आ गई है। नक्सलियों (Naxalites) के साथ Connection (कनेक्शन) की जांच की जा रही है। जल्द ही इसका खुलासा पुलिस करेगी।

Share This Article