जॉब्स

अग्निवीर भर्ती के लिए सेना ने बढ़ाई आवेदन की अंतिम तारीख, जाने कब तक कर सकते हैं आवेदन

Army Agniveer Bugati 2023 : अगर आप अग्निवीर (Agniveer) भर्ती के लिए आवेदन (Application) करना चाहते थे और आपका आवेदन ना ही हो पाया था तो यह खबर आपके लिए है।

भारतीय सेना (Indian Army) ने अग्निवीर भर्ती 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन (Registration) की Date 15 मार्च से बढ़ाकर 20 मार्च कर दी है। आवेदन पहले की ही तरह सेना की भर्ती वेबसाइट (Website) पर जाकर करना होगा।

आर्मी अग्निवीर भर्ती 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 फरवरी को शुरू हुई थी। इसके लिए UP, बिहार, मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, समेत विभिन्न राज्यों में आर्मी रिक्रूटमेंट ऑफिस (Army Recruitment Office) की ओर से भर्ती नोटिफिकेशन (Notification) जारी किए गए थे।

इसके अंतर्गत Agniveer GD, टेक्निकल, क्लर्क, स्टोरकीपर, ट्रेड्समैन के पदों पर भर्तियां होंगी।

अग्निवीर भर्ती के लिए सेना ने बढ़ाई आवेदन की अंतिम तारीख, जाने कब तक कर सकते हैं आवेदन-Army has extended the last date of application for Agniveer recruitment, know till when you can apply

अग्निवीर की भर्ती प्रक्रिया में किया गया बदलाव

इस बार Agniveer की भर्ती प्रक्रिया में भी बदलाव किया गया है। इस बार युवाओं को पहले लिखित परीक्षा (Written Exam) पास करनी होगी। इसके बाद फिजिकल (Physical) और मेडिकल टेस्ट (Medical Test) होगा।

अभी तक पहले Physical Test होता था, इसके बाद Written Exam में बैठना होता था। सेना ने यह फैसला युवाआओं की उमड़ती भीड़ के चलते लिया है।

अग्निवीर भर्ती के लिए सेना ने बढ़ाई आवेदन की अंतिम तारीख, जाने कब तक कर सकते हैं आवेदन-Army has extended the last date of application for Agniveer recruitment, know till when you can apply

कब है परीक्षा

अग्निवीर भर्ती परीक्षा (Agniveer Recruitment Exam) 17 अप्रैल 2023 से ऑनलाइन मोड (Online Mode) में होगी।

भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले युवाओं की Registered Email Id और मोबाइल नंबर पर एडमिट कार्ड (Admit Card) भेज दिए जाएंगे।

अग्निवीर भर्ती के लिए सेना ने बढ़ाई आवेदन की अंतिम तारीख, जाने कब तक कर सकते हैं आवेदन-Army has extended the last date of application for Agniveer recruitment, know till when you can apply

इन 10 बातों का खास ख्याल रखें

1-सभी उम्मीदवारों के आधार कार्ड, 10वीं की मार्कशीट सहित अन्य डॉक्यूमेंट्स डिजिलॉकर (DigiLocker) अकाउंट से जुड़े होना जरूरी है। यह व्यवस्था सेना ने इसी साल लागू की है।

2-इस बार अग्निवीर भर्ती में लिखित परीक्षा पहले हो जाएगी। फिजिकल और मेडिकल टेस्ट इसके बाद होगा।

3-अग्निवीर भर्ती चार साल के लिए होती है। चार साल बाद 75 फीसदी सैनिकों को घर भेज दिया जाएगा। 25 फीसदी को स्थायी नियुक्ति मिलेगी।

4- अग्निवीर GD पद के लिए 10th Pass होना जरूरी है। जिनके पास ड्राइविंग लाइसेंस होगा उन्हें ड्राइवर भर्ती में वरीयता दी जाएगी।

अग्निवीर भर्ती के लिए सेना ने बढ़ाई आवेदन की अंतिम तारीख, जाने कब तक कर सकते हैं आवेदन-Army has extended the last date of application for Agniveer recruitment, know till when you can apply

5- Agniveer Technical के लिए कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ Physics, केमिस्ट्री और Maths विषयों से 12th पास होना चाहिए।

6-अग्निवीर ट्रेड्समैन पद के लिए 8वीं और 10वीं पास होना चाहिए।

7-उम्मीदवारों की उम्र साढ़े 17 साल से 21 साल के बीच होनी चाहिए।

8-लंबाई 169 सेमी और सीने का फुलाव पांच सेमी होना चाहिए। फुलाने के साथ सीना 77 सेमी का होना चाहिए। डिटेल जानकारी के लिए अग्निवीर भर्ती नोटिफिकेशन देखें।

अग्निवीर भर्ती के लिए सेना ने बढ़ाई आवेदन की अंतिम तारीख, जाने कब तक कर सकते हैं आवेदन-Army has extended the last date of application for Agniveer recruitment, know till when you can apply

9- Group 1 के Candidates को साढ़े पांच मिनट में 1.6 किमी दौड़ना होगा। इसके लिए 60 नंबर मिलेंगे। 10 पुल अप्स लगाने होंगे। इसके 40 नंबर मिलेंगे। ग्रुप 2 में शामिल उम्मीदवारों को 5 मिनट 45 सेकेंड में 1.6 किमी दौड़ना होगा। जबकि 9 ही पुल अप्स करने होंगे।

10-9 फीट लंबी कूद और जिग जैग बैलेंसिंग क्वॉलिफाइंग होगा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker