आरा: बिहार के आरा रेलवे स्टेशन (Arrah Railway Station) पर एक महिला ने पति के अवैध संबंध (Husband’s Extramarital Affairs) से तंग आकर अपने तीन बच्चों के साथ चलती ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। इस घटना में तीन बच्चे तो बाल-बाल बच गए, जबकि महिला की मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक, मृतका की पहचान नवादा थाना क्षेत्र निवासी गुड़िया देवी (Gudia Devi) के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, आरोप है कि नवादा थाना क्षेत्र के रहने वाले मनीष कुमार का किसी अन्य महिला के साथ अवैध संबंध के कारण अपनी पत्नी से बराबर विवाद होते रहता था।
एक बच्चे को गहरी चोट लगी
शनिवार सुबह भी इसी को लेकर विवाद हुआ था। विवाद के बाद गुड़िया अपने तीनों बच्चों को लेकर घर से निकल गई और रेलवे स्टेशन (Railway station) पर ट्रेन का इंतजार करने लगी।
बताया जाता है कि कुछ समय बाद डाउन लाइन पर हिमगिरी एक्सप्रेस (Himgiri Express) आ रही थी। गुड़िया बच्चों को लेकर पटरी पर कूद गई।
इस घटना में महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि बच्चे किसी तरह बच गए, उन्हें चोट लगी है। एक बच्चे को गहरी चोट लगी है, जिसे इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।