रांची: रातू थाना पुलिस (Ratu Thana Police) ने फायरिंग मामले में फरार आरोपित (Accused) शुभम कुमार सोनी उर्फ छोटू को गिरफ्तार किया है। इसके पास से घटना में इस्तेमाल किया गया Bike और मोबाईल फोन बरामद किया गया है।
रामगढ में आरोपित गिरफ्तार
ग्रामीण SP नौशाद आलम ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेस में बताया कि रातू थाना क्षेत्र में 19 दिसम्बर को सपना देवी ने शिकायत की थी कि वह अन्य महिलाओं के साथ मिलकर एक महिला समूह चलाती है।
इसमें एक महिला मनिता देवी को महिला समूह से 25 हजार लोन के रुप में दिया गया था। लोन का पैसा मांगने पर मनिता महिला समूह आयी थी।
इसी क्रम में मनिता का भाई छोटू और अन्य व्यक्ति बाइक से महिला समूह आया और महिला समूह पर हथियार से Firing कर दी। इसके बाद फरार हो गया।
SP ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी सपन कुमार महथा के नेतृत्व में छापेमारी टीम (Raid Team) का गठन किया गया। टीम ने कार्रवाई करते हुए रामगढ़ स्थित उसके घर से आरोपित को गिरफ्तार किया।