भारत

असद और गुलाम को आज किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक, अतीक बोला- दुनिया का सबसे बदनसीब ‘बाप’ मैं

Asad Ahmed Encounter : एनकाउंटर (Encounter) में मारे गए उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) के आरोपियों असद अहमद (Asad Ahmed) और गुलाम मोहम्मद (Ghulam Mohammed) के शव झांसी से प्रयागराज लाए जा रहे हैं।

प्रयागराज (Prayagraj) के कसारी मसारी में शनिवार (15 अप्रैल) को दोनों को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।

वहीं, दूसरी तरफ बेटे के जनाजे में शामिल होने के लिए शनिवार को अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की अर्जी पर सुनवाई भी होनी है।

बेटे के अंतिम संस्कार से पहले अतीक का बयान भी सामने आया है। उसका कहना है कि वह दुनिया का सबसे बदनसीब बाप है।असद और गुलाम को आज किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक, अतीक अहमद ने बोला- दुनिया का सबसे बदनसीब बाप मैं हूं Asad and Ghulam will be handed over today, Atiq Ahmed said - I am the most unlucky father in the world

कब्रिस्तान तक पहुंचने की फिराक में शाइस्ता परवीन

फरार चल रही असद की मां शाइस्ता परवीन भी कब्रिस्तान (Graveyard) तक पहुंचने की फिराक में है।

इसलिए असद को दफन किए जाने वाली जगह पर नकाब में लेडीज पुलिस को भी तैयार किया जाएगा और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

वहीं, अतीक की मुश्किलें भी बढ़ती जा रही हैं। अब उसपर पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी ISI और लश्कर से कनेक्शन को लेकर FIR दर्ज हो सकती है। ED के छापे में करोड़ों की बेनामी संपत्तिया (Benami Properties) सामने आई थी।असद और गुलाम को आज किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक, अतीक अहमद ने बोला- दुनिया का सबसे बदनसीब बाप मैं हूं Asad and Ghulam will be handed over today, Atiq Ahmed said - I am the most unlucky father in the world

13 अप्रैल को किया था एनकाउंटर

माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और उसके साथी गुलाम मोहम्मद को UP STF ने गुरुवार (13 अप्रैल) को एक Encounter में ढेर कर दिया था।

अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ इस समय उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस की हिरासत में है। असद का झांसी में एनकाउंटर उस समय हुआ था, जब गुरुवार को अतीक अहमद को प्रयागराज के कोर्ट में पेश किया जा रहा था।असद और गुलाम को आज किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक, अतीक अहमद ने बोला- दुनिया का सबसे बदनसीब बाप मैं हूं Asad and Ghulam will be handed over today, Atiq Ahmed said - I am the most unlucky father in the world

फूफा उस्मान पहुंचा था असद का शव लेने

मुठभेड़ में मारे गए असद और गुलाम के शव लेने उसके परिजन शुक्रवार (14 अप्रैल) की शाम झांसी पहुंचे थे।

असद का शव लेने उसका फूफा उस्मान पहुंचा, जबकि गुलाम का शव लेने उसका साला नूर आलम पहुंचा था।

शुक्रवार की शाम अतीक के मोहल्ले कसारी मसारी में भारी संख्या में लोग जमा थे और असद का शव लाए जाने की चर्चा रही।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker