रांची: बिहार सरकार (Government of Bihar) के भवन निर्माण मंत्री और झारखंड JDU के प्रभारी डॉ अशोक चौधरी (Dr. Ashok Chowdhary) शुक्रवार को सेवा विमान से पटना से रांची पहुंचे।
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट (Birsa Munda Airport) पर JDU नेता श्रवण कुमार, भगवान सिंह, सागर कुमार, संजय सिंह, उपेंद्र सिंह, अखिलेश राय, मुनेश्वर कुमार एवं रामजी प्रसाद सहित अन्य ने उनका स्वागत किया।
चौधरी तीन दिवसीय दौरे पर रांची पहुंचे हैं। इस दौरान वह विभिन्न जिलों में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे।
पहले चरण की बैठक 12 जून को पटना में
रांची एयरपोर्ट पर डॉ चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि विपक्षी एकता मजबूत हो इसके लिए सार्थक प्रयास नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के जरिये की जा रही है।
इस क्रम में पहले चरण की बैठक 12 जून को पटना में हो रही है, आगे और भी बैठकें होंगी।
उन्होंने कहा कि झारखंड में पार्टी की सम्भावनाएं काफ़ी प्रबल हैं।
हम संगठन विस्तार के लिए संकल्पित हैं। BJP नेताओं की ओर से विभिन्न आरोप लगाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सबके आरोपों पर प्रतिक्रिया देना आवश्यक नहीं।