प्रयागराज: बरेली जेल (Bareilly Jail) में बंद पूर्व MLA खालिद अजीम (Khalid Azeem) उर्फ अशरफ को फिर प्रयागराज ले जाने की तैयारी है। उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) में अशरफ को भी साजिश रचने का आरोपी बनाया गया है।
इस मामले में प्रयागराज पुलिस (Prayagraj Police) को बरेली जेल से अशरफ को ले जाने की अनुमति वहां के CJM कोर्ट से 28 मार्च को ही मिल गई थी।
जैनब फातिमा अशरफ से मिलने बरेली पहुंची
इधर प्रयागराज पुलिस के साथ ही अशरफ की बहन आइशा और पत्नी जैनब फातिमा (Zainab Fatima) अशरफ से मिलने बरेली पहुंची है। पत्नी और बहन ने अशरफ के फेक एनकाउंटर की आशंका जाहिर की है।
जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की बरेली जेल में बंद बाहुबली अतीक अहमद के भाई अशरफ अहमद की आज प्रयागराज (Prayagraj) की कोर्ट में पेशी होनी है। इसको लेकर अशरफ की पत्नी और बहन बरेली पहुंची हैं। ये दोनों प्रयागराज तक साथ जाएंगी।
प्रयागराज पुलिस मांग सकती ज्यूडिशियल रिमांड
प्रयागराज पुलिस CJM कोर्ट में पेशी कराकर अशरफ का ज्यूडिशियल रिमांड मांगेगी। ज्यूडिशियल रिमांड मंजूर होते ही पुलिस पूछताछ के लिए अशरफ को अपनी कस्टडी (Custody) में मांगेगी।
बताया जा रहा है कि प्रयागराज पुलिस (Prayagraj Police) पूछताछ के लिए अशरफ का 14 दिनों का कस्टडी रिमांड मांग सकती है।
अशरफ को कड़ी सुरक्षा में प्रयागराज ले जाया जाएगा
उमेश पाल हत्याकांड के तार बरेली जेल में बंद अशरफ से जुड़े मिले हैं। प्रयागराज में Umesh Pal की हत्या से पहले अशरफ के गुर्गों ने बरेली आकर उससे जेल में मुलाकात की थी।
इधर, इस मामले में प्रयागराज पुलिस की टीम शुक्रवार को बरेली पहुंच गई। अशरफ को कड़ी सुरक्षा में प्रयागराज ले जाया जाएगा।
कोर्ट ने अशरफ को बरी किया
27 मार्च को प्रयागराज पुलिस अशरफ को बरेली जेल ले गई थी। उमेश पाल के अपहरण मामले में उसे MP MLA कोर्ट में पेश किया गया।
इस मामले में कोर्ट ने उसे बरी कर दिया। उस दिन अशरफ को प्रयागराज ले जाने के लिए जब Bareilly Jail से बाहर निकाला गया तो उसका चेहरा खौफजदा था।
जेल में हत्या की आशंका को बताया बेबुनियाद
Prayagraj से लौटने पर अशरफ ने कहा था कि एक अधिकारी ने उसे धमकी दी है कि अभी बच गए हो, जेल से दो सप्ताह बाद निकालकर उसकी हत्या कर दी जाएगी।
जेल में हत्या की आशंका को उसने बेबुनियाद बताया। उसने कहा था कि Jail में फिलहाल मुझे कोई खतरा नहीं है, जेल के बाहर खतरा है।